Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2377433
photoDetails0hindi

Bank Account Nominee: बैंक अकाउंट में जल्द बना सकेंगे 4 नॉमिनी, संसद में पेश हुआ बिल

Banking Laws Amendment Bill 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में बैंकिंग कानून संशोधन बिल 2024 (Banking Laws Amendment Bill 2024) पेश किया है, जिसमें खाताधारक की मौत के बाद चार नॉमिनी के नाम दिए जा सकते हैं. अब तक केवल एक नॉमिनी का प्रावधान था. 

 

अनक्लेम्ड डिपॉजिट

1/5
अनक्लेम्ड डिपॉजिट

मार्च 2024 तक बैंकों में जमा करीब 78,000 करोड़ रुपये का कोई दावेदार नहीं है. एक से ज्यादा नॉमिनी होने पर अनक्लेम्ड डिपॉजिट के मामलों में भी कमी आएगी. 

 

नॉमिनी को मिलने वाले पैसों का अनुपात

2/5
नॉमिनी को मिलने वाले पैसों का अनुपात

खाताधारक को सभी नॉमिनी के नाम के साथ ही उसे मिलने वाली रकम का अनुपात देना होगा.वहीं अगर रकम मिलने से पहले किसी नॉमिनी की मौत हो जाती है तो उसका नॉमिनेशन रद्द माना जाएगा. 

 

कैबिनेट बैठक में मंजूरी

3/5
कैबिनेट बैठक में मंजूरी

बैंकिंग कानून संशोधन बिल 2024 2 अगस्त 2024 को  कैबिनेट बैठक में मंजूरी भी दे दी गई है. 

 

नॉमिनी को मिलने वाले पैसों का अनुपात

4/5
नॉमिनी को मिलने वाले पैसों का अनुपात

खाताधारक को सभी नॉमिनी के नाम के साथ ही उसे मिलने वाली रकम का अनुपात देना होगा.वहीं अगर रकम मिलने से पहले किसी नॉमिनी की मौत हो जाती है तो उसका नॉमिनेशन रद्द माना जाएगा. 

 

अनक्लेम्ड डिपॉजिट

5/5
अनक्लेम्ड डिपॉजिट

मार्च 2024 तक बैंकों में जमा करीब 78,000 करोड़ रुपये का कोई दावेदार नहीं है. एक से ज्यादा नॉमिनी होने पर अनक्लेम्ड डिपॉजिट के मामलों में भी कमी आएगी.