PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment: केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से PM किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. किसानों के खाते में केंद्र सरकार द्वारा हर 4 महीने में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक किसानों के खाते में इस योजना की 16 किस्त ट्रांसफर की जा चुकी हैं और अब किसान 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फरवरी महीने में जारी हुई 16वीं किस्त
केंद्र सरकार द्वारा 28 फरवरी को 9 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को बड़ा तोहफा देते हुए 16 वीं किस्त के 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई थी. वहीं अब किसान 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. 


जून में जारी हो सकती है 17वीं किस्त
17वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है. 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद जून के आखिरी तक PM किसान योजना की 17वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जा सकते हैं.


 


इन किसानों को नहीं मिलेगी 17वीं किस्त
अगर आपने अब तक PM किसान योजना के लिए  ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया और भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. 


ऐसे करें ई-केवाईसी
-पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइटpmkisan.gov.in पर जाएं.
-होमपेज पर ई-केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें.
-अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें 
-सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
-आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें. 
-सबमिट पर क्लिक करें. 
-आपका केवाईसी हो गया.  


 आधार नंबर से ऐसे चेक करें बेनेफिशियरी लिस्ट में अपना नाम
-PM किसान सम्मान निधि की स्थिति चेक करने के लिए पीएम किसान योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/. पर जाएं. 
-फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन के तहत 'नो योर स्टेटस' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-स्थिति चेक करने के लिए अपना आधार नंबर और कैप्चा भर दें.
-अब आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी, इसे चेक करें.