PM Kisan Samman Nidhi 18th Installment: केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से सालभर में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. इस योजना में हर 4 महीने के अंतराल में किसानों के खाते में 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक इस योजना की 17 किस्त किसानों के खाते में भेजी जा चुकी हैं और अब किसान 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. वहीं जिन किसानों ने अब ई-केवाईसी और भू सत्यापन नहीं करवाया है, उनकी 18वीं किस्त रुक सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Bank Account Nominee: बैंक अकाउंट में जल्द बना सकेंगे 4 नॉमिनी, संसद में पेश हुआ बिल


 


पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त का लाभ लेने के लिए ऐसे करें e-KYC
-पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
-होमपेज पर ई-केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें.
-अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें 
-सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
-आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें. 
-सबमिट पर क्लिक करें. 
-आपका केवाईसी हो गया.  


भूमि सत्यापन जरूरी
पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त का लाभ लेने के लिए भू-सत्यापन कराना बेहद जरूरी है. अगर अब तक आपने भूमि सत्यापन नहीं कराया है तो जल्द ही अपने नज़दीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), वसुधा केंद्र, या सहज केंद्र से संपर्क करके भूमि सत्यापन करा लें. 


18 जून को जारी हुई 17वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की. इसमें 9.26 करोड़ किसानों के खाते में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई. 


सितंबर-अक्टूबर नें 18वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. इस महीने के आखिरी या अक्टूबर महीने की शुरुआत में पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर हो सकती है. 


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!