Gupt Navratri 2023: साल के पहले गुप्त नवरात्र में बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए करें ये उपाय
Buri Nazar Se Bachne Ke Upay: बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए आप इस गुप्त नवरात्रि इन उपायों को करें और अपने बच्चों को बुरी नजरों से बचाएं.
Gupt Navratri 2023: बच्चे की सेहत मां-बाप के लिए सबसे ज्यादा खास होता है. बच्चा बीमार हो तो माता-पिता का भी किसी काम में मान नही लगता . कई बार ऐसा भी होता है कि खेलते-कूदते, अच्छा-खासा बच्चा बीमार हो जाता है और इस बात के पीछे की वजह नहीं जान पाते.
आपने कभी-कभी बड़े बुर्जूगों को ऐसा कहते हुए जरूर सुना होगा कि बच्चे के खराब स्वास्थ्य होने का कारण पीछे बुरी नजर (Evil Eye) है और बच्चा तब तक ठीक नहीं हो पाता जब तक बच्चे की नजर न उतारी जाए. हम आपको बताते हैं कि बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए आप इस गुप्त नवरात्रि यह उपाय कर सकते है.
गुप्त नवरात्रि की तारीख
गुप्त नवरात्रि 22 जनवरी 2023 को रविवार से शुरू हो रहे हैं जो 30 जनवरी 2023 को समाप्त हो जाएंगे. बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए आप इस गुप्त नवरात्रि के पहले दिन इन उपाय को करें.
ये भी पढ़ें: Basant Panchami 2023: अबूझ मुहूर्त में करें सरस्वती पूजा और ये शुभ काम
बच्चे को बुरी नजर से बचने के उपाय (Bacho Ko Buri Nazar se Bachane ke upay)
- गुप्त नवरात्रि के पहले दिन 5 गोमती चक्र लें और उन्हें घर के मंदिर में लाल कपड़ा बिछाकर रख दें.
- पूरे नवरात्रि मां दुर्गा को रोली का तिलक करें और पांच अगरबत्ती जलाएं.
- अगरबत्ती की भभूत से गोमती चक्रों को तिलक करें .
- इसको नवरात्र के नो दिन तक करें.
- नवरात्र की नवमी तिथि को मंदिर में रखें गोमती चक्र में से एक को लेकर बच्चे के ऊपर से घुमाकर दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें.
- एक गोमती चक्र को ताबीज के रूप में बांधकर मां दुर्गा के चरणों से स्पर्श कराकर बच्चे को गले में पहना दें.
- बचे हुए तीन गोमती चक्रों को बच्चे के किसी कपड़ें में बांधकर अलमारी में रख दे.
- इस उपाय को करने से बच्चे को कभी बुरी नजर नहीं लगेगी.
तो इस साल गुप्त नवरात्रि में गोमती चक्र का इस्तेमाल करके आप अपने बच्चे को बुरी नजर से बचा सकते हैं.