पॉल्ट्री फार्म के विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग से गूंजा गुरुग्राम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1370386

पॉल्ट्री फार्म के विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग से गूंजा गुरुग्राम

आरोप है कि कथित सीआईए अधिकारी ने कुछ युवकों को हायर किया जिन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद जब आरोपी मौके से भाग रहे थे तो उनकी एक गाड़ी पलट गई. जिसके बाद वह गाड़ी को मौके पर ही छोड़ गए.

पॉल्ट्री फार्म के विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग से गूंजा गुरुग्राम

देवेंद्र भारद्वाज/गुरुग्रामः पॉल्ट्री फार्म चलाने को लेकर हुए विवाद में एक बार फिर गुरुग्राम ताबड़तोड़ फायरिंग से गूंज उठा. वारदात को अंजाम करीब एक दर्जन युवकों द्वारा देने के साथ ही हवाई फायरिंग भी की गई है. इस घटना में एक युवक को गंभीर हालत में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि वारदात को अंजाम देने वाले नूंह सीआईए (CIA) के एक अधिकारी के लोग थे जो घायल पर अपना पॉल्ट्री फार्म बंद करने का दबाव बना रहे थे.

पिछले काफी लंबे समय से भोंडसी एरिया में पॉल्ट्री फार्म चलाने को लेकर दो गुटों में विवाद चला आ रहा था. पहले भी दोनों पक्षों में मारपीट होने के साथ ही फायरिंग भी हो चुकी है, जिसमें दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ सेक्टर-65 व भोंडसी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है. सोमवार रात को मोहित अपने भाई के साथ वाटिका कुंज एरिया से अपने घर खेड़ला जा रहा था. रास्ते में मोहित का भाई सामान लेने के लिए मार्ट में चला गया.

इस दौरान कुछ युवक बाइक व गाड़ियों में आए, जिन्होंने मोहित को गाड़ी से नीचे उतार दिया और उस पर लाठी डंडों से हमला किया. आरोपियों ने मोहित की गाड़ी भी तोड़ी और फायरिंग कर दी. बीच बचाव करने आए मोहित के भाई पर भी आरोपियों ने फायरिंग कर दी. तस्वीरों में गुंडागर्दी की तस्वीरें साफ दिखाई दे रही हैं.

पढ़ें पूरी खबरः करनाल के नायब तहसीलदार राहुल बुरा का इस्तीफा, जानिए क्यों उठाया यह कदम

बताया जा रहा है कि एक साल पहले मोहित ने पॉल्ट्री फार्म का बिजनेस शुरू किया था. तभी से एक व्यक्ति जो स्वयं को नूंह सीआईए का अधिकारी बता रहा है. उसने मोहित पर दबाव बनाया कि वह इस बिजनेस को बंद कर दे लेकिन मोहित नहीं माना. आरोप है कि कथित सीआईए अधिकारी ने कुछ युवकों को हायर किया, जिन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया.

वारदात के बाद जब आरोपी मौके से भाग रहे थे तो उनकी एक गाड़ी पलट गई, जिसके बाद वह गाड़ी को मौके पर ही छोड़ गए. सोमवार रात को हुई घटना के बाद पुलिस ने भोंडसी थाने में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गाड़ी को कब्जे में लिया गया है.

क्या है पुलिस का कहना

फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पहले भी दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के दौरान यदि किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता इस मामले में पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. इसके अलावा पास ही लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है.