Gurugram News: गुरुग्राम में खाने की बात पर दो गुटों में हुई थी झड़प, होटल संचालक समेत 3 गिरफ्तार
गुरूग्राम में होटल के बाहर हुए झगड़े मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया. सोमवार सुबह झगड़े के दौरान आरोपियों ने 2 गाड़ियों में तोड़फोड़ की और एक गाड़ी में आग लगा दी थी.
Gurugram Crime News: गुरूग्राम में होटल के बाहर हुए झगड़े मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया. सोमवार सुबह झगड़े के दौरान आरोपियों ने 2 गाड़ियों में तोड़फोड़ की और एक गाड़ी में आग लगा दी थी. पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
गुरूग्राम पुलिस ने सोहना चौक के पास होटल के बाहर हुए झगड़े मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने होटल संचालक समेत उसके दो साथियों को इस पूरे मामले में अभी गिरफ्तार किया है. सोना चौक पर स्थित जेल की रोटी-बोटी होटल संचालक का कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था. इस झगड़े के बाद दूसरे पक्ष में होटल के अंदर तोड़फोड़ की, जिससे गुस्सा आए होटल संचालक ने वहां खड़ी एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया तो वहीं अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दो गाड़ी और दो बाइक में भी तोड़फोड़ की. इसी आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रास एफआईआर दर्ज की.
फिलहाल, पुलिस ने होटल संचालक समेत उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान मोहित, हेमंत और अनिकेत के रूप में हुई है.
दरअसल, दोनों गुटों के बीच छोटी सी काहसुनी पर झगड़ा हो गया. रविवार देर रात आपसी इस झगड़े में दोनों गुटों के बीच काफी कहासूनी हुई. उसके बाद मौके से दोनों गुट के लोग वापस चले गए, लेकिन सुबह सोमवार को मोंटी और उसके कुछ साथियों ने होटल के अंदर तोड़फोड़ की. जिसके बाद होटल संचालक अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और दो गाड़ियों में तोड़फोड़ की और वहीं खड़ी एक गाड़ी में आग लगा दी. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Input: Devender Bhardwaj