Gurugram Crime: पति ने की पत्नी की हत्या, मौत का कारण बताया बीमारी, पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2130485

Gurugram Crime: पति ने की पत्नी की हत्या, मौत का कारण बताया बीमारी, पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा

Gurugrma Crime: गुरुग्राम से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. गुरुग्राम में एक पति ने अपनी पत्नी का गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद पत्नी को अस्पताल उसे भर्ती करवा दिया और बताया कि उसकी पत्नी की मौत बीमारी के चलते हुई है.

Gurugram Crime: पति ने की पत्नी की हत्या, मौत का कारण बताया बीमारी, पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा

Gurugrma Crime: गुरुग्राम में 24 वर्षीय एक नेपाली व्यक्ति ने अपनी पत्‍नी की हत्या कर दी और उसकी मौत का कारण बीमारी बताया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से मौत की बात सामने आई. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी गुरुग्राम पुलिस ने दी है. पुलिस ने कहा कि उसे घटना के बारे में अस्पताल से जानकारी मिली, जहां शांति नाम की महिला को उसके पति, नेपाल के डोडी जिले के मूल निवासी तपरस जोशी रविवार की रात लाए थे.

मामले की जानकारी रखने वाले एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था.  शरीर पर गला घोंटने और नाखून के निशान थे. पुलिस के मुताबिक, दंपति 15 दिन पहले ही गुरुग्राम आए थे. वे सेक्टर-53 के सरस्वती कुंज स्थित एक पीजी में रहते थे. आरोपी ने पुलिस को बताया कि रविवार रात किसी बात को लेकर पत्‍नी और उसके बीच बहस हुई थी. उसी दौरान उसकी पत्‍नी ने उसके पेट में लात मारी.

ये भी पढ़ेंः Elvish Yadav: एल्विश यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें, 5 मार्च को कोर्ट सुनाएगी अपना फैसला, फाजिलपुरिया पर भी कसेगा शिकंजा

आरोपी ने आगे बताया कि उस वक्त गुस्से में आकर उसने दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया. इसके बाद वह महिला के शव को अस्पताल ले गया और डॉक्टरों को बताया कि उसकी मौत बीमारी के कारण हुई है. इसके बाद हॉस्पिटल अथॉरिटी ने सेक्टर- 53 पुलिस स्टेशन को सूचित किया. अस्पताल पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सेक्टर- 53 पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर राजेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को की गई शव की मेडिकल जांच से पुष्टि हुई है कि महिला की मौत गला घोंटने से हुई है. हमने तुरंत आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पत्‍नी की हत्या की बात कबूल कर ली. मृत महिला के परिवार की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर सेक्टर-53 थाने में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

(इनपुटः IANS)

Trending news