Gurugram News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटकर गिरी बाइक सवार पर, हादसे में 2 की मौत
Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में भयंकर सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. हादसे में कार सवार और बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई.
Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में एक भयंकर सड़क हादसा हो गया. स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक युवकों की पहचान सुरेश चंद (55) और विपिन यादव (28) के रूप में की गई है. यह हादसा गुरुग्राम राजीव चौक अंडरपास में हुआ था.
ये भी पढ़ें: Yamunanagar News: पति ने दिया तीन तलाक, दोबारा निकाह के लिए देवर ने हलाला के नाम पर किया 'रेप'
अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी
बता दें कि गुरुग्राम में राजीव चौक अंडरपास में हुए इस सड़क दुर्घटना में अभी तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. दोनों ही लोगों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई है. रविवार देर शाम राजीव चौक अंडरपास में सोहना से गुरुग्राम की तरफ आ रही एक स्कॉर्पियो इतनी तेज रफ्तार में थी कि गाड़ी पलटने के बाद दूसरी तरफ आ गिरी, जिसकी चपेट में एक बाइक सवार आ गया.
ये भी पढ़ें: AAP Badlav Yatra: फतेहाबाद पहुंची बदलाव यात्रा, अशोक तंवर ने सब्जी मंडी आढ़तियों पर लगाए गए टैक्स को बताया अव्यवहारित
स्कॉर्पियो में 5 लोग सवार थे
स्कॉर्पियो गाड़ी में जिस वक्त यह हादसा हुआ उसे समय कुल पांच लोग सवार थे, जिसमें दो युवती भी शामिल थी. राजीव चौक अंडरपास में आने के बाद गाड़ी इतनी तेज रफ्तार में थी कि चालक गाड़ी को संभाल नहीं पाया और जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ. सड़क के दूसरी तरफ चल रहे बाइक सवार सुरेश चंद भी इस गाड़ी की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.
इलाज के दौरान तोड़ दम
इसके बाद बाइक सवार सुरेश चंद और स्कॉर्पियो चालक विपिन यादव को गंभीर हालत अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं अन्य घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Input: Devender Bhardwaj