Gurugram News: गुरुग्राम में लैंडफिल साइट बनाने के लिए नगर निगम ने दौलताबाद की एक 7 एकड़ जमीन के प्लॉट को चिन्हित किया है. कूड़ा निस्तारण के लिए प्लांट बनाने का काम पूरी तरह से शुरू होने से पहले नगर निगम के इस निर्णय के विरोध में आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि नगर निगम बेशकीमती जमीन को कूड़ा घर बनाने की तैयारी में है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रोजेक्ट को कैंसल करने की मांग
इस प्रोजेक्ट के विरोध में आसपास के लोगों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर तय जगह से कूड़ा निस्तारण को कैंसल करने की मांग की है. यही नहीं हरियाणा सरकार की तरफ से बनाए जा रहे हैं शीतला माता मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण इसी एरिया में हो रहा है. ऐसे में लोग यहां पर कूड़ा प्लांट नहीं बनने देना चाहते हैं.


बंधवाड़ी में प्लांट ने लोगों का जीवन बनाया नर्क
धरने पर बैठे ग्रामीणों की मानें तो बंधवाड़ी में प्लांट लगाकर आसपास के गांव के जीवन को नर्क बना दिया है, क्योंकि वहां के ग्राउंड वाटर की गुणवत्ता इतनी बेकार हो गई है कि सैंकड़ों लोग कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे हैं. यहां दर्जनों गांव के साथ-साथ सैकड़ों कॉलोनियों और हाईराइज सोसाइटी में लाखों की संख्या में लोग रहते हैं. ऐसे में ऐसी जगह के बीचों-बीच इस तरह कूड़े का प्लांट लगाना बिलकुल भी सही नहीं है. उन्होंने कहा, लोगों की जान के साथ नगर निगम को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. लोगों ने कहा कि आने वाले दिनों में जब मुख्यमंत्री गुरुग्राम आएंगे तो उनसे भी इस प्लांट को कहीं आबादी से दूर तैयार करने की अपील की जाएगी.


ये भी पढ़ें: व्यापारियों पर कब तक 'कहर'? फायरिंग कर प्रॉपर्टी डीलर से मांगी 50 लाख की फिरौती


बनने वाला था स्विमिंग पूल
ग्रामीणों और आसपास में रहने वाले लोगों का कहना है कि इस जमीन इंटरनेशनल लेवल का स्विमिंग पूल बनाने के लिए चंडीगढ़ तक अपील की गई है, लेकिन उसका आजतक कोई रिप्लाई नहीं आया. इस जमीन पर स्कूल, कॉलेज यूनिवर्सिटी भले ही बन जाए लेकिन किसी भी कीमत पर यहां नगर निगम के मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा फिर चाहे इसके लिए कितने भी दिन धरने पर बैठना पड़े. बहरहाल अब देखना होगा कि इतने विरोध के बाद नगर निगम प्लांट बनाने का प्लान कैंसिल करता है या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.


INPUT- Devender Bhardwaj