Gurugram News: सेफ्टी टैंक में उतरे दो कर्मियों की मौत, उपकरणों की कमी से हुआ हादसा
Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में सेफ्टी टैंक में सफाई करने उतरे दो कर्मचारियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये कर्मचारी सेफ्टी टैंक सफाई कर रहे थे.
Gurugram News: गुरुग्राम के मानेसर इलाके में सैफटी टैंक में सफाई करने उतरे दो कर्मचारियों की मौत हो गई. 30 फीट गहरे सेफ्टी टैंक में दम घुटने से दोनों की मौत हुई. रहेजा नवोदय सोसाइटी में सेफ्टी टैंक का सफाई का कार्य चल रहा था. स्थानीय थाना पुलिस ने दोनों व्यक्तियों की डेड बॉडी को रेस्क्यू किया. दोनों व्यक्तियों की डेड बॉडी को निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: Gurugram News: ASI की हत्या मामले में क्राइम ब्रांच को सौंपा केस, परिजनों ने बेटे पर लगाया हत्या का आरोप
गुरुग्राम के मानेसर स्थित रहेजा नवोदय समिति के अंदर बने सेफ्टी टैंक में यह सफाई कर्मचारी उसे टैंक की सफाई करने के लिए टैंक में उतरे थे. टैंक की गहराई करीब 30 फिट थी, जिसके चलते उसमे गैस बनी हुई थी. इस कारण उसमें दोनों का दम घुट गया और दोनों की टैंक के अंदर ही मौत हो गई. दोनों कर्मियों की पहचान राजकुमार और परजीत के रूप में हुई है. दोनों व्यक्तियों की उम्र 35 वर्ष से 40 वर्ष की थे. सफाई करते वक्त दोनों जब टैंक से काफी देर तक नहीं निकले तो वहां मौजूद अन्य लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी.
दमकल विभाग के कर्मचारियों ने दोनों को काफी मशक्क्त के बाद बाहर निकाला, लेकिन जब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस भी जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये कर्मचारी सेफ्टी टैंक सफाई कर रहे थे. उस वक्त सुरक्षा के मापदंडों पर जिन उपकरणों का प्रयोग करना था. वह मौके पर नहीं थे, जिसके चलते दोनों की मौत हो गई.
फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है और इसमें जो भी ठेकेदार या सोसायटी प्रबंधन की लापरवाही पाई जाती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Input: Davender Bhardwaj