Gurugram News: पुरानी पेंशन और अतिरिक्त भत्ते की मांग पर फंसा पेच, पटवारी बोले CM की घोषणा भी लागू हो
Haryana News: हरियाणा में पटवारी और कानूनगो की हड़ताल लगातार जारी है. उनकी मांग है कि CM की घोषणा के अनुसार, उन्हें जनवरी 2016 से 32,100 रुपए का वेतनमान लागू करके दिया जाए. साथ ही पुरानी पेंशन योजना को भी लागू किया जाए.
Haryana News: हरियाणा में पटवारी और कानूनगो 3 जनवरी से हड़ताल पर हैं. एक महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अब तक पटवारी और कानूनगो की मांगों को लेकर सरकार के साथ सहमति नहीं बनी है. वेतन विसंगतियों, नई भर्ती और कार्य भार बोझ कम करने सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे पटवारी और कानूनगो ने ये स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं प्रदर्शन की वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही सरकार को भी राजस्व घाटा हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Weather Update:दिल्ली में बारिश के बाद फिर बदलेगा मौसम, जानें बढ़ेगी सर्दी या कम होगा सितम
अपनी मांगों को लेकर पिछले काफी समय से पटवारी और कानूनगो हड़ताल पर बैठे हैं. सरकार और पटवारियों के बीच अभी तक किसी तरह से सहमति नहीं बन पाई है. वहीं पटवारी एसोसिएशन द्वारा साफ कर दिया है कि सरकार जब तक मांग नहीं मानती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी. फिलहाल सरकार के साथ कई दफा बातचीत हो चुकी है, लेकिन सभी वार्ता असफल रहीं. सरकार की तरफ से यह कहा जा रहा है कि कुछ मांगों को पूरा कर दिया गया है, कुछ फॉर्मेलिटी हैं, जो जल्दी पूरी कर ली जाएंगी. वहीं पटवारियों का साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती और उनके पास कोई लिखित रूप में लेटर नहीं आता जब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे.
पटवारी और कानूनगो की मांग
प्रदर्शन कर रहे पटवारी और कानूनगो की मांग है कि CM की घोषणा के अनुसार, उन्हें जनवरी 2016 से 32,100 रुपए का वेतनमान लागू करके दिया जाए. इसके अलावा राज्य में खाली पड़े पटवारियों के पद को भरा जाए. जब तक खाली पड़े पटवारियों के पद भरे नहीं जाते तब तक जिसे अतिरिक्त चार्ज दिया गया है उन्हें दूसरे राज्यों की तरह वेतन और भत्ता दिया जाए. साथ ही पुरानी पेंशन योजना को भी लागू किया जाए.
Input- Devender Bhardwaj