Gurugram Pollution: गुरुग्राम नगर निगम ने प्रदूषण पर नकेल कसने के लिए टीमें गठित की है और ऐसे लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है. जो लोग प्रदूषण फैला रहे हैं या फिर ग्रैप-4 के नियमों का उल्लंघन उनके खिलाफ उचित कदम भी उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में नगर निगम की तरफ से लगभग 550 से ज्यादा चालान काटे गए हैं तो वहीं लाखों रुपये की चालान राशि वसूली गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुग्राम नगर निगम लगातार लोगों से यही अपील कर रहा है कि जिस तरह से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है, उसी की दिशा में प्रशासन अपना काम कर रहा है. मगर उस बीच लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है. यही कारण है कि जिस तरह से नगर निगम की तरफ से टीमें गठित की गई थी, वह पूरी तरह से पहनी नजर बनाए हुए हैं. इसी को देखते हुए गुरुग्राम में लगभग साढ़े 500 से ज्यादा चालान किए गई हैं. नगर निगम कमिश्नर की तरफ से साफ निर्देश जारी किए गए हैं, अगर कोई भी ऐसा व्यक्ति जो कहीं कूड़े में आग लगाएगी या फिर ग्रैप-4 के नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसको बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा. नगर निगम की तरफ से सभी चालानों पर वसूल की गई राशि लगभग 1 लाख 60 हजार रुपये है.


ये भी पढ़ें: वोटों की गिनती से पहले ही कांग्रेस प्रभारी के पास आ गया था रिजल्ट का मैसेज: उदयभान


नगर निगम कमिश्ननर ने साफ कर दिया है कि लगातार बढ़ते प्रदूषण के बीच लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, लेकिन इस बीच लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. लगातार जिस तरह से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है वह काफी खतरनाक है. ऐसे लोग जब ग्रैप के नियमों का उल्लंघन करेंगे तो निश्चित तौर पर उस प्रदूषण का स्तर घटने की बजाय और बढ़ेगा. 


Input: Devender Bhardwaj