गुरुग्रामः गुरुग्राम के वजीराबाद अरावली क्षेत्र में मंगलवार को चार मोरों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. वन विभाग की तरफ से सभी मोरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो पाएगा कि आखिरकार मोरों की मौत का कारण क्या रहा है. फिलहाल वन विभाग की टीम भी इस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिसार के लुवास यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ. अशोक मलिक ने बताया कि मोर के शव आज पहुंचे है, बॉडी डिकम्पोस्ट हो चुकी थी. फीड और वायरल से संबंधित सैंपल लिए गए हैं. रिपोर्ट सोमवार तक आएगी, जिसमें साफ हो जाएगा कि फीड में कुछ था या मौत वायरल की वजह से हुई है. 


(इनपुटः देवेंद्र भारद्वाज, रोहित कुमार)