नई दिल्ली: Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का आज 49वां जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवंत मान को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने मान की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया का LG को पत्र, कहा- दिल्ली बनी 'अपराध की राजधानी'


बता दें कि भगवंत मान इस साल मार्च में पंजाब के सीएम बने हैं. सीएम बनने के बाद मान शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गांव नवांशहर के खटकर कलां पहुंचे थे. भगवंत मान का जन्म 17 अक्टूबर 1973 को पंजाब के संगरूर जिले शीमा मंडी के करीब सतोज गांव में हुआ था. उनका सफर एक कॉमेडियन के रूप में हुआ था. संगरुर के सुनाम शहीद उधम सिंह कॉलेज में उन्होंने कॉमेडी और कविता में कई प्रतियोगिताएं जीतीं. इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और 2014 में पहली बार वो संगरूर से सांसद बने इसके बाद 2019 लोकसभा के चुनाव में भी जीते. 


भगवंत मान के पिता महिंदर सिंह एक सरकारी टीचर थे और उनकी माता हरपाल कौर गृहिणी हैं. इस साल जुलाई में ही उनकी शादी डा. गुरप्रीत कौर से हुई. वहीं इस शादी से पहले उनकी एक और शादी हो चुकी हैं, जिससे उन्हें दो बच्चे भी हैं. उनकी पहली पत्नी और बच्चे कनाडा में रहते हैं.


क्यों पहनते हैं पीली पगड़ी
जब से भगवंत मान ने राजनीति शुरू की है तब से अपने उन्हें केवल पीली पगड़ी पहने हुए ही देखा होगा. बता दें कि इसके पीछे एक खास वजह है. एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया था कि जब वो पहली बार सांसद बनने के बाद भगत सिंह के गांव खटकर कलां गए थे. वहीं जाकर उन्होंने कहा था कि जिस लोकसभा में अंग्रेजों के कान खोलने के लिए बम फेंके थे, वहां मैं आवाज उठाता रहूंगा और बसंती रंग की पगड़ी पहनूंगा. मान ने यह भी कहा था कि पीली रंग की पगड़ी ही अब उनकी पहचान है.