दिल्ली एनसीआर वालों के लिए Time Machine में होगी Christmas और New Year Party
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1497166

दिल्ली एनसीआर वालों के लिए Time Machine में होगी Christmas और New Year Party

अगर आप भी Christmas and New Year Party करने के लिए रेस्टोरेंट और कैफे ढ़ूढ रहे हैं तो हम आपको दिल्ली के इन रेस्टोरेंट के बारे में बताएंगे जहां आप जमकर पार्टी कर पाएंगे. 

दिल्ली एनसीआर वालों के लिए Time Machine में होगी Christmas और New Year Party

नई दिल्ली: Christmas and New Year Clebration: दिल्ली और NCR में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पूरे तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बार कोरोना काल (Covid Period) से पहले की तरह रौनक देखने को मिल रही है. पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण के कारण त्योहारों का रंग थोड़ा फीका पड़ गया था, लेकिन किसी तरह प्रतिबंध नहीं होने के कारण रेस्टोरेंट और पब में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. मगर आपको बता दें कोरोना के नए वेरिएंट के आने की वजह से शासन और प्रशासन ने कुछ कोविड रूल्स निकाले हैं, जिनको मानना अनिवार्य किया गया है. 

दिल्ली NCR में इन त्योहारों पर लोग पार्टी करना पसंद करते हैं, जिसके लिए दिल्ली में कई सारी जगह हैं, कई रेस्टोरेंट और कैफे, जहां क्रिसमस और न्यू ईयर मनाया जा सकता है. न्यू ईयर पार्टी के लिए कई जगहों पर शाम 6 बजे से पार्टी शुरू कर दी जाएगी. कई पार्टियों में वेस्टर्न म्यूजिक (Western Music) के साथ-साथ पारंपरिक नाच-गाने (Traditional Dance Songs) का भी इंतजाम किया गया है. 

Christmas and New Year पर इन Resturants को जरूर एक्सप्लोर करें
अगर आप भी Christmas and New Year Party करने के लिए रेस्टोरेंट और कैफे (Cafe) ढ़ूढ रहे हैं तो हम आपको दिल्ली के इन रेस्टोरेंट के बारे में बताएंगे जहां आप जमकर पार्टी कर पाएंगे. 

ये भी पढ़ें: क्रिसमस पार्टी पर घर और Christmas Tree को सजाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

 

Shangri-La, New Delhi 
न्यू ईयर 2023 के दिन होटल शांग्रीला म्यूजिशियन इमरान खान (Imran Khan) परफॉर्म करने वाले हैं. इस होटल में न्यू ईयर पार्टी 31 दिसंबर की रात 9 बजे से शुरू होगी.   

Studio XO Bar, Gurugram 
न्यू ईयर पर स्टूडियो एक्सओ बार में खास आयोजन होता है. यहां पर नए साल के दिन कई कार्यक्रम का आयोजन होना है, जिसका आप लुत्फ उठा सकते हैं. स्टूडियो एक्सो बार हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन के पास ही स्थित है. 

Bollywood Retro Theme Party New Year, Noida
नोएडा के सेक्टर-63 में एक ऐसी पार्टी होनी है, जिसमे शामिल होकर आप नए साल का मजे से स्वागत कर सकते हैं. यह पार्टी #3BROS पार्टी एंड रेस्टोरेंट में होने वाली है. 

Time Machine, Noida
नोएडा के एक और रेस्टोरेंट में नए साल के स्वागत में सेलिब्रेशन होने वाला है. यह रेस्टोरेंट अपने इंटीरियर और लाजवाब खाने के लिए फेमस है. टाइम मशीन न्यू ईयर इव पर खास पार्टी का आयोजन करता है, जिसमें संगीत, मनोरंजन और बाकी सब कुछ होता है जो आनंद लेने के लिए काफी है.