Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षा बंधन पर भेजें ये कोट्स और मैसेज, खास अंदाज में भाई और बहन को कराएं स्पेशल फील
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1847579

Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षा बंधन पर भेजें ये कोट्स और मैसेज, खास अंदाज में भाई और बहन को कराएं स्पेशल फील

Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षाबंधन के अवसर पर अपने पर भाई-बहन को खास फिल कराने के लिए भेजें ये मैसेज, कोट्स, 

Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षा बंधन पर भेजें ये कोट्स और मैसेज, खास अंदाज में भाई और बहन को कराएं स्पेशल फील

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes: आज रक्षाबंधन का पर्व बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. हालांकि इस बार रक्षाबंधन को लेकर कंफ्यूजन है कि आखिर राखी का त्योहार 30 अगस्त या 31 अगस्त कब मनाया जाएगा. 

बता दें कि राखी का त्योहार 30 अगस्त को भद्र काल के चलते इस मुहूर्त के खत्म होने पर रात को राखी बांधी जा सकती है. 31 अगस्त को भी राखी बांधी जाएगी. इसी के अवसर पर भाई-बहन एक दूसरे को स्पेशल महसूस कराने के लिए शुभकामना संदेश भेजते हैं. चलिए हम आपको बेस्ट शुभकामना संदेश के बारे में बतातें है, जो आप अपने भाई या बहन के फोटो पर कैप्शन या व्हाट्सएप और फेसबुक स्टेटस लगा सकते हैं.

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes, Images, Shayari, Quotes in Hindi 

1. लड़ना-झगड़ना इस रिश्ते है शान,
रूठना और मनाना इस रिश्ते का है मान,
भाई-बहन में बसती एक दूजे की है जान,
भाई करता बहन के पूरे हर अरमान.
Happy Raksha Bandhan

2.  इस दुनिया में है वरदान
भाई बहन का प्यार बंधन
ढ़ढ लो सारा जहां,
लेकिन नहीं इसके जैसा दूजा. 
Happy RakshaBandhan 2023

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: 30 या 31 कब बांधी जाएगी भाई को राखी, जानें सही डेट और शुभ समय

3. रंग बिरंगे मौसम घटा छाई,
बहन राखी बांधने आई,
सजी आज भाई की कलाई,
भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई.
Happy Raksha Bandhan 2023

4. जन्मों का रिश्ता भरा है प्यार से, 
चलो इसे बांधे राखी के बंधन में. 
Happy Rakhi to All

5. चंदन का टीका, रेशम का धागा,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्योहार
Happy Rakhi 2023 

6. पक्की डोर है राखी,
मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र और बहन के प्यार का प्रतीक है राखी.
Happy Rakhi to My Brother