Republic Day 2024 Wishes: 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था और तभी से इस दिन गणतंत्र दिवस के रूप में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस साल हमारा देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस दिन देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेज निकाली जाती है. इस दिन को और भी खास मनाने के लिए अपनों को खास बधाई संदेश, मैसेज, शायरी भेजे और उन्हें 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई दें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. हर दिल में है हिंदुस्तान
राष्ट्र के लिए है मान-सम्मान.
इस भारत मां की हैं संतान
इस पर है हमे अभिमान
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं


2. जब भी मनाएंगे गणतंत्र दिवस हम 
शहीदों को नहीं भूल पाएंगे हम
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


3. आओ उन्हें याद करें, झुककर करें उन्हें सलाम, 
जिनके हिस्से में आता है यह मुकाम.
खुशनसीब हैं वो लोग, जिनका खून है
देश के काम आया
गणतंत्र दिवस की बधाई


4. इस खास दिन की आपको और आपके परिवार को 
हार्दिक शुभकामनाएं. 
Happy Republic Day 


ये भी पढ़ें: Delhi Metro: 26 जनवरी को परेड में जाने के लिए इन 2 स्टेशन से करना होगा Exit


5. सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा
हम बूलबूले हैं इसके, ये गुलिस्तान हमारा
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


6. मेरी जान तिरंगा है, 
मेरी शान तिरंगा है, 
हम सबकी शान तिरंगा है
Happy Republic Day 


7. मरने के बाद भी जिनके नाम में है जान
वह हैं हमारे देश के जवान
गणतंत्र दिवस की आपके परिवार को हार्दिक बधाई


8. नशा तिरंगे की आन का है, उसकी शान का है.
लहराएंगे यह तिरंगा, क्योंकि नशा हिंदुस्तान का है.
Wish you a very Happy Republic Day 


9. Happy Republic Day 
26 जनवरी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


10. नहीं ली जाती फना होने की इजाजत 
क्योंकि यह मेरा देश है, इससे मोहब्बत करने का है मेरा अधिकार 
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं