Republic Day Delhi Metro Timing: 26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जनता को कर्तव्य पथ तक पहुंचने क लिए की सुविधा प्रदान की है. इसके लिए दिल्ली मेट्रो अपनी सभी लाइनों पर सुबह 4 बजे सेवाएं शुरू करेगी.
Trending Photos
Delhi Metro Timing on Republic Day: 26 जनवरी 2024 को देश में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा. इसको लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जनता को कर्तव्य पथ तक पहुंचने क लिए की सुविधा प्रदान की है. इसके लिए दिल्ली मेट्रो अपनी सभी लाइनों पर सुबह 4 बजे सेवाएं शुरू करेगी.
Delhi Metro services to commence at 4:00 Am on 26th January. pic.twitter.com/DnK6Ak1sHh
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) January 24, 2024
26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए दिल्ली मेट्रो की सेवा सुबह 4 बजे शुरू हो जाएगी और ट्रेन सेवाएं सुबह 4 से 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी. 6 बजे के बाद से मेट्रो नियमित समय पर चलेगी. इसके अलावा जिन लोगों के पास गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए वास्तविक ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट होंगे, उन्हें वैध सरकारी दस्तावेज प्रस्तुत करने पर कूपन जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Republic Day Rangoli Design: गणतंत्र दिवस पर ऐसे बनाए आसान रंगोली, यहां देखें डिजाइन
मेट्रो स्टेशनों पर जारी फोटो पहचान पत्र कर्तव्य पथ तक पहुंचने के लिए केवल केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने के लिए मान्य होगा. वहीं मेट्रो अधिकारियो ने यह भी बताया कि जिन यात्रियों को निमंत्रण कार्ड पर संलग्नक 1 से 9 और वी1 और वी2 के लिए चिह्नित किया गया है, उन्हें उद्योग भवन में उतरना चाहिए.
साथ ही डीएमआरसी ने बताया कि संलग्नक 10 से 24 और वीएन के लिए चिह्नित (निमंत्रण कार्ड के साथ) लोगों को केंद्रीय सचिवालय में उतरने की सलाह दी. यात्रियों को इसके बारे में सूचित करने के लिए ट्रेनों के अंदर नियमित घोषणाएं भी की जाएंगी, जिससे कि वे अपने बाड़ों तक आसानी से पहुंचने के लिए निर्धारित स्टेशनों पर उत सकें.