Haryana News: लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही बीजेपी ने 90 विधानसभा सीटों पर अपने कार्यालय खोलने शुरू कर दिए हैं. आज भारतीय जनता पार्टी ने जींद की हॉट सीट उचाना में भाजपा कार्यालय खोला गया, जिसका उद्घाटन हिसार लोकसभा सांसद बृजेन्द्र सिंह ने रिबन काटकर किया. इस अवसर पर सांसद बृजेन्द्र सिंह ने सांसद कोष निधि से लाखों रुपए से करवाए गए विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अकेले चुनाव लड़ रही है बीजेपी
हिसार लोकसभा सांसद बृजेन्द्र सिंह ने एक बार फिर जेजेपी व बीजेपी के गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि गठबंधन सरकार में तो हैं, लेकिन मैं अगर चुनाव की बात करूं तो उसमें तो साफ है कि हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर बीजेपी अकेले चुनाव लड़ रही है. फिर भी अगर इसको गठबंधन की संज्ञा देनी है तो फिर ठीक है देते रहें.


ये भी पढ़ें: Gurugram: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत CCTV में कैद वारदात


राजनीति में होती है युवाओं की अहम भूमिका
सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि आज 17 गांवों के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घटान किया है. युवाओं की राजनीति में अहम भूमिका होती है, इसलिए हल्के में युवाओं को जोड़ने के लिए युवा सम्मेलन करवाया गया है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर हिसार लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जितना अपने आप को मजबूत मान रही थी. अब उनको धरातल पर पता चल गया कि उनकी स्थिति क्या है. आज कांग्रेस पार्टी मान चुकी है कि उनकी जो स्थिति है हरियाणा के अंदर अच्छी नहीं है. इसलिए वह आम आदमी पार्टी का सहारा ले रहे हैं. वैसे आम आदमी पार्टी का हरियाणा में कोई जनाधार तो है नहीं फिर भी कांग्रेस को लगा इसलिए गठबंधन किया होगा.


नफे सिंह राठी की हत्या बहुत बड़ी घटना
वहीं, उन्होंने कहा कि नफे सिंह राठी की हत्या बहुत बड़ी घटना है. सरकार का पहला दायित्व कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखना होता है. मुझे पूरा विश्वास है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में जांच कर रही है. 2-3 लोग अरेस्ट भी हुए हैं और पुलिस जांच कर रही है.


INPUT- Gulshan