Haryana News: नशे की लत को पूरा करने के लिए करता था चोरी, पुलिस ने दाबोचा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2505536

Haryana News: नशे की लत को पूरा करने के लिए करता था चोरी, पुलिस ने दाबोचा

सिरसा एवीटी स्टाफ पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक शातिर युवक को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है.

Haryana News: नशे की लत को पूरा करने के लिए करता था चोरी, पुलिस ने दाबोचा

Haryana News: सिरसा एवीटी स्टाफ पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक शातिर युवक को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस टीम ने युवक से पूछताछ कर शहर सिरसा तथा आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में हुई चोरी की 18 वारदात सुलझाने का खुलासा किया है. 

पुलिस ने बरामद किए 20 मोबाइल फोन 
इस संबंध में जानकारी देते हुए एवीटी स्टाफ प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गोबिंद निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी सिरसा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के आरोपी गोविंद को महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर शहर सिरसा क्षेत्र से काबू कर लिया. एवीटी स्टाफ प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा 20 मोबाइल फोन, दो एलईडी तथा कुछ अन्य सामान बरामद किए है.

ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: सावधान! जहरीली हुई दिल्ली की हवा, बढ़ते AQI ने डराया

नशे  की लत को पूरा करने के लिए करता था चोरी
उन्होंने जानकारी बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड के लिए पेश किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान उनकी निशानदेही पर बाकी चोरीशुदा संपत्ति बरामद की जाएगी. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सामने आया है कि चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक नशा करने का आदी है तथा नशे की पूर्ति के लिए ही अक्सर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. पकड़े गए युवक का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ जिला सिरसा के विभिन्न थानों में करीब दो दर्जन चोरी के मामले पहले ही दर्ज है. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता. 

Input: VIJay Kumar

Trending news