Haryana: ACB ने अलग-अलग मामलों में जज के रीडर समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार, रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1658446

Haryana: ACB ने अलग-अलग मामलों में जज के रीडर समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार, रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा

Haryana Corruption News: एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वतखोरी कों चार अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. 

Haryana: ACB ने अलग-अलग मामलों में जज के रीडर समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार, रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा

चंडीगढ़: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (Haryana Anti Corruption Bureau- ACB) ने रिश्वतखोरी की चार अलग-अलग शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए एक सहायक लाइनमैन (ALM), न्यायिक मजिस्ट्रेट के रीडर और अहलमद तथा कानूनगो (सेवानिवृत्त) समेत चार आरोपियों को 40,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी सांझा करते हुए बताया कि आरोपियों को सोनीपत, फरीदाबाद और जींद जिले से अरेस्ट किया गया है. ACB की टीम ने पहले मामले में सब डिवीजन बहालगढ़, सोनीपत में तैनात एएलएम लवकुश को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. गांव पबसरा निवासी शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी एएलएम ने औद्योगिक क्षेत्र, झूडपुर स्थित उसके प्लॉट में अस्थायी बिजली मीटर कनेक्शन लगाने की एवज में 25,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने छापेमारी कर आरोपी को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

एक अन्य मामले में एसीबी की टीम ने फरीदाबाद के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी (JMIC) की अदालत में अहलमद के पद पर तैनात क्लर्क सुमित को शिकायतकर्ता से 3 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया. आरोपित वाहन चालान का निपटारा करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था. शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने रेड की और तीन हजार रुपये के साथ आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के 3 लाख लोगों को सीवर की समस्या से मिलेगी राहत, इन कॉलोनियों को होगा फायदा

प्रवक्ता ने बताया कि तीसरे मामले में एसीबी की टीम ने फरीदाबाद में JMIC कोर्ट में रीडर के पद पर तैनात क्लर्क हंसराज को 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए काबू किया. आरोपी हंसराज ने ट्रैफिक चालान के भुगतान की तारीख जल्दी देने की एवज में शिकायतकर्ता से 2000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी ताकि जब्त वाहन को जल्द से जल्द छुड़वाया जा सके.

एक अन्य कार्रवाई में एसीबी की टीम ने रामदिया, कानूनगो (सेवानिवृत्त) को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. जींद के गांव कुचराना कलां के विक्रम ने एसीबी को दी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी कानूनगो जमीन की खेवट अलग करने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा है. तथ्यों की जांच के बाद, एक टीम का गठन कर आरोपी को तहसील कार्यालय, अलेवा, जींद से रिश्वत की राशि की साथ गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच जारी है

Trending news