Haryana News: बदरपुर बस टर्मिनल पर लोग बेहाल, इस कारण लोगों को झेलनी पड़ रही दो तरफा मार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1723426

Haryana News: बदरपुर बस टर्मिनल पर लोग बेहाल, इस कारण लोगों को झेलनी पड़ रही दो तरफा मार

Haryana News: बदरपुर बस टर्मिनल पर शौचालय की सुविधा ना होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां आने-जाने वाले यात्री सार्वजनिक शौचालय के अभाव में बस टर्मिनल के पिलर पर खुले में टॉयलेट करते हैं. 

Haryana News: बदरपुर बस टर्मिनल पर लोग बेहाल, इस कारण लोगों को झेलनी पड़ रही दो तरफा मार

Haryana News: बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के बदरपुर बस टर्मिनल पर शौचालय की सुविधा नहीं होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, बदरपुर बस टर्मिनल पर रोजाना हजारों लोग सफर के लिए बस पकड़ने पहुंचते हैं. इस दौरान शौचालय की सुविधा बस टर्मिनल पर ना होने की वजह से लोग खुले में टॉयलेट करने पर मजबूर हो जाते हैं, जिसकी वजह से बस टर्मिनल पर बदबू से लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं इस कारण टॉयलेट का गंदा पानी बस अड्डे पर पसरा रहता है और दुर्गंध इतना ज्यादा होता है कि लोगों का खड़ा होना भी मुश्किल हो जाता है.

महिलाओं के लिए मुसीबत का पहाड़
बदरपुर बस टर्मिनल पर शौचालय की सुविधा ना होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां आने-जाने वाले यात्री सार्वजनिक शौचालय के अभाव में बस टर्मिनल के पिलर पर खुले में टॉयलेट करते हैं.  इस कारण बस अड्डे पर कुछ मिनट बिताना ही दुश्वार हो जाता है. टॉयलेट की सुविधा ना होने की वजह से महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

ये भी पढ़ेंः Haryana News: पुरानी पेंशन बहाल कराने निकली साइकिल यात्रा पहुंची नूंह, 23 को पहुंचेंगे चंडीगढ़

 

दो तरफा मार 
वहीं, यात्रियों ने इस बारे में बताया कि बदरपुर बस टर्मिनल पर दोतरफा मार पड़ती है. एक तो टॉयलेट ना होने के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही गंदगी और बदबू का सितम ऐसा है कि क्या ही कहा जाए. लोगों ने बताया कि बस टर्मिनल से काफी दूरी पर एक शौचालय का निर्माण किया भी गया है तो वो हमेशा गंदा रहता है. इसके अलावा अगर गंदगी को नजरअंदाज कर भी दिया जाए तो यहां किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं होती है. टॉयलेट में न ही पानी आता है न ही उसकी साफ- सफाई होती है. 

निजी टॉयलेट वाले उठा रहे हैं फायदा
लोगों की इस मजबूरी का फायदा निजी टॉयलेट वाले उठाते हैं. निजी टॉयलेट वाले लोगों से पैसे चार्ज कर इसके इस्तेमाल करने की अनुमति देते हैं. इसके साथ ही लोगों का कहना है कि इतनी परेशानी के बावजूद अभी तक प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.लोगों ने कहा कि बस स्टैंड पर किसी बस का इंतजार करना तो दूर यहां खड़ा होना ही दांतों चने चबाने जैसा है. 

इनपुट- हरि किशोर साह

Trending news