Haryana Doctors Strike ends: हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (HCMSA) और सरकार के बीच हुई वार्ता में डॉक्टर्स की मांग पर सहमति बन गई, जिसके बाद डॉक्टर्स ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है.
Trending Photos
Haryana Doctors Strike ends: हरियाणा में दो दिनों से जारी डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म हो गई है. हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (HCMSA) और सरकार के बीच हुई वार्ता के बाद शुक्रवार देर रात डॉक्टर्स ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया. आज से डॉक्टर काम पर लौटेंगे.
HCMSA के अध्यक्ष राजेश ख्यालिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार देर रात सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल के साथ उनकी बैठक हुई, जिसमें ज्यादातर मांगों पर सरकार के साथ सहमति बन गई है. वहीं सरकार द्वारा इस बात का भी आश्वासन दिया गया है कि वो सभी मांगों को 15 अगस्त के पहले पूरा कर लेंगे. सकारात्मक वार्ता के बाद डॉक्टर्स ने अपनी हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है.
इन मांगों पर सरकार और डॉक्टर्स के बीच बनी सहमति
- डॉक्टर्स का अलग कैडर बनेगा.
- कैडर बनने से एसएमओ की सीधी भर्ती की मांग की जरूरत नहीं पड़ेगी
- एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन मांग की जगह डॉक्टर्स का ग्रेड पे बढ़ाया गया.
- मासिक भत्ते को बढ़ाया गया.
- सभी मांगों के लिए 15 अगस्त तक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली में इंद्र देव की मेहरबानी रहेगी बरकरार, आज भी झमाझम बारिश के आसार
हरियाणा में लंबे समय से डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. इससे पहले डॉक्टर्स द्वारा दो धंटे की सांकेतिक हड़ताल कर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखने का काम किया गया. हालांकि, इससे सरकार पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला. जिसके बाद बुधवार को डॉक्टरों ने हड़लात का ऐलान करते हुए अस्पताल में सेवाएं देना बंद कर दीं. डॉक्टर्स की हड़ताल के बाद मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अब डॉक्टर और सरकार के बीच सहमति बनने के बाद हरियाणा के लोगों को बड़ी राहत मिली है.
डॉक्टर्स की प्रमुख मांगे-
- एसीपी को केंद्र और बिहार की तर्ज पर 5,10 और 15 साल की बजाय 4,9 और 13 किया जाए
- सीएमओ की भर्ती सीधी न होकर डॉक्टरों को प्रमोशन के बाद पद दिए जाएं.
- स्पेशलिस्ट केडर बनाया जाए
- ट्रैवल भत्ता 500 रुपये के बजाये 3000 रुपये किया जाए
Input- Vijay rana