Haryana News: हरियाणा BJP ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर एक बड़ी बैठक का आयोजन किया, जिसमें पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि 9 साल के दौरान केंद्र की मोदी सरकार का स्वर्णिम कार्यकाल चल रहा है. स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि भारत विश्व का नेतृत्व करेगा और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है. आज नई पीढ़ी को संकल्प लेना चाहिए कि जब आजादी के 100 साल पूरे होंगे तो वो भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में पहचान दिलवाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि आजादी के 75 से 100 साल के दौरान युवा पीढ़ी विकास के हर पहलु में नए आयाम स्थापित करके राष्ट्र को विकसित करने में मदद करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत के विकसित देश बनने की नींव पड़ चुकी है और इसी के लिए संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. यह यात्रा प्रदेश के सभी 90 हलकों का दौरा कर देश को विकसित बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों और कार्यकर्ताओं में जागरूकता फैलाएगी. विकसित भारत संकल्प यात्रा का मकसद युवाओं में स्वाभिमानी जन चेतना जागृत करना है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर राहुल गांधी के विवादित बयान पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि आज विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अगर भारत का सम्मान बढ़ता है तो विपक्ष को इससे भी तकलीफ होती है. विपक्ष दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी के बढ़ते सम्मान से परेशान है. विपक्ष विचारहीन नेतृत्व वाला और कमजोर हो चुका है. विपक्ष के नेता अपनी मानसिकता के आधार पर सड़क छाप भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- PM मोदी ने तेजस फाइटर प्लेन में भरी उड़ान, सोशल मीडिया पर तस्वीरों के साथ शेयर किया अनुभव


इससे पहले भी कांग्रेस के कई नेता प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ हास्यास्पद बयान दे चुके हैं किसी ने उन्हें 'मौत का सौदागर' कहा, किसी ने 'चौकीदार चोर' कहा. विपक्ष अभी अपनी गलतियों से सबक नहीं ले रहा है, जो उनकी हार का प्रतीक है.


देश के पांच राज्यों में हो रहे चुनाव पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. वहीं तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने में अहम रोल अदा करेगी. साथ ही मिजोरम में भी भारतीय जनता पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी. 


हरियाणा के नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से सरकार बनने पर हरियाणा में चार उपमुख्यमंत्री के बयान पर कैप्टन अभिमन्यु ने पलटवार करते हुए कहा कि आज कांग्रेस को पता चल चुका है कि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा है. पिछले दिनों उनके कई अध्यक्ष बदल गए हैं. उनके पास कोई एक ऐसा नेता नहीं है, जो सभी जातियों के साथ समीकरण बैठा कर कांग्रेस की वैतरणी को पार लगा सके. हरियाणा कांग्रेस में कई अध्यक्ष बनने से पता चलता है उनके पास कोई स्वीकार्य नेता नहीं है. इसलिए अलग-अलग समाज के प्रतिनिधियों को पद देना पड़ रहा है.


जिस तरीके से महाभारत के युद्ध में कौरवों ने दुर्जन शक्तियां एकत्रित की थी, वही काम कांग्रेस कर रही है. महाभारत में पितृमोह में पड़े धृतराष्ट्र का जो हाल हुआ था वही हाल आज हरियाणा में पुत्र मोह में पड़े कांग्रेस का भी होगा. कुमारी शैलजा की तरफ से अलग से प्रचार करने पर भी उन्होंने निशाना साधा. 


हिसार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि इसका फैसला पार्टी आला कमान करेंगे, लेकिन हरियाणा की सभी 10 की 10 सीटों पर कमल जरूर खिलेगा.  मैं एक कार्यकर्ता के नाते उम्मीद करता हूं कि हिसार में भी कमल जरूर खिले और हरियाणा में दस-दस कमल खिलें.


Input- Vijay Rana