Haryana Board:12वीं का रिजल्ट आज शाम तक होगा जारी, इस तरह चेक करें रिज्लट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1220561

Haryana Board:12वीं का रिजल्ट आज शाम तक होगा जारी, इस तरह चेक करें रिज्लट

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) 12वीं कक्षा की परिक्षा का रिजल्ट आज यानी बुधवार शाम तक जारी कर देगा.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) 12वीं कक्षा की परिक्षा का रिजल्ट आज यानी बुधवार शाम तक जारी कर देगा. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर चेक कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने किया ममता बनर्जी की बैठक से किनारा, आज राष्ट्रपति चुनाव पर होनी है चर्चा

एचबीएसई भीवानी की 12वीं की परिक्षा 30 मार्च से 29 अप्रैल तक चली थी. इस बार 2.90 लाख छात्र 12वीं की परिक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से रेगुलर छात्रों की संख्या 2,51,385 थी. इसके अलावा ओपन स्कूल के 38,752 छात्रों ने भी इस बार 12वीं की परिक्षा दी.

इस बार परीक्षाओं में 30% पाठ्यक्रम कम किया गया था. क्योंकि कोरोना के चलते स्कूलों में अच्छे से पढ़ाई नहीं हो पाई थी. ऐसे में छात्रों के परीक्षा में कम अंक आने की चिंता सताने लगी थी. इसको देखकर बोर्ड ने 30% पाठ्यक्रम कम करने का फैसला लिया. इस बार परिक्षा में 40 नंबर के ऑब्जेक्टिव, 40 नंबर के सब्जेक्टिव प्रश्र पूछे गए थे और 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन था.

शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि प्रदेश भर के परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और 15 जून की शाम तक 12वीं का परीक्षा रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.

12वीं का रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए 'Haryana Board 12th Result 2022' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट आउट भी निकाल लें.

WATCH LIVE TV

Trending news