Haryana CET Exam: अगर सारी तैयारियां हैं पूरी फिर ये कैसी मजबूरी, बताइए `सर जी` बसों पर क्यों लटके हैं अभ्यर्थी
Haryana CET Exam: सीईटी एग्जाम के दूसरे दिन दूसरे पाली की परीक्षा का आयोजन हुआ, जहां दो दिन में 84000 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन लगभग 60% परीक्षार्थी ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे.
Haryana CET Exam: सीईटी एग्जाम के दूसरे दिन परीक्षार्थी सोनीपत पहुंचे, जहां दो दिनों में करीबन 60% परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे. प्रशासन द्वारा तमाम प्रकार की व्यवस्था करने का प्रयास किया गया. वहीं घर लौटने के दौरान परीक्षार्थी जान जोखिम में डालकर खिड़कियों पर लटकने के साथ-साथ छत पर बैठकर यात्रा करते हुए नजर आए.
परीक्षा में बैठे 60 प्रतिशत अभ्यर्थी
सीईटी एग्जाम के दूसरे दिन दूसरे पाली की परीक्षा का आयोजन हुआ, जहां दो दिन में 84000 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन लगभग 60% परीक्षार्थी ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे. वहीं एग्जाम के बाद सोनीपत बस स्टैंड पर घर जाने की जल्दी को लेकर परीक्षार्थी जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हुए नजर आए.
बनाए गए थे 53 परीक्षा केंद्र
मिली जानकारी मुताबिक सोनीपत में 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां दो चरणों में दो दिन परीक्षा का आयोजन करवाया गया है. परीक्षा के दोनों ही दिन में प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी के साथ बड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा का आयोजन करवाया. वहीं, एग्जाम के बाद सोनीपत बस डिपो ने 7 जिलों में पहले दिन 81 और दूसरे दिन करीबन 84 बस परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए भेजी. इस वजह से अलग-अलग जिलों से पहुंची हुई बस और अन्य वाहनों के कारण शहर में जाम की स्थिति रही.
ये भी पढ़ें: CET Exam: परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए परिक्षार्थियों को दी जा रही फ्री बस सेवा
थ्री लेयर जांच से गुजरे परीक्षार्थी
पुलिस प्रशासन ने पूरी तत्परता के साथ शहर में जाम को खुलवाने के लिए लगातार व्यवस्था की. एग्जाम सेंटर पर परीक्षार्थियों को थ्री लेयर सुरक्षा से होकर गुजरना पड़ा और परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की सामग्री ले जाने के इजाजत नहीं दी गई. महिलाओं को हाथ पैर गले में किसी भी प्रकार के आभूषण या अन्य कोई भी धागा बांधने तक की इजाजत नहीं दी गई.
INPUT- SUNIL KUMAR