हरियाणा के खिलड़ियों को सीएम का तोहफा, खेलो इंडिया के विजेताओं को मिलेगी दोगुनी इनामी राशि
Advertisement

हरियाणा के खिलड़ियों को सीएम का तोहफा, खेलो इंडिया के विजेताओं को मिलेगी दोगुनी इनामी राशि

सीएम ने कहा कि हरियाणा अब तक खेल खेलता था, अब खेल सिखाएगा भी. मैं आज हरियाणा खेल अकादमी की घोषणा करता हूं. देश का कोई भी बच्चा अब हरियाणा से खेल की ट्रेनिंग ले सकेगा. यह अकादमी देश को समर्पित होगी.

हरियाणा के खिलड़ियों को सीएम का तोहफा, खेलो इंडिया के विजेताओं को मिलेगी दोगुनी इनामी राशि

साक्षी शर्मा/ पंचकूला : ताऊ देवी लाल स्टेडियम में 4 जून को शुरू हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शानदार तरीके से समापन हुआ. समापन समारोह में पहुंचे सीएम मनोहर लाल हरियाणा के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से गदगद नजर आए. सीएम ने खेलो इंडिया के विजेताओं को दोगुनी इनामी राशि घोषणा कर दी. 

 ये भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूथ गेम्स: महाराष्ट्र को पछाड़कर चैंपियन बना हरियाणा, कुल 137 मेडल जीते

अब हरियाणा के हर खिलाड़ी को गोल्ड जीतने वाले को 1 लाख, सिल्वर मेडल विजेता को 60000 और ब्रॉन्ज जीतने वाले को 40000 रुपये इनाम में दिए जाएंगे. इसके अलावा खेलों में भाग लेने वाले हर खिलाड़ी को भी 5 हजार रुपये दिए जाएंगे. इससे पहले गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल विजेता को क्रमश: 50 हजार, 30 हजार और 20 हजार रुपये दिए जाते थे. 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के लिए खेलो इंडिया का आयोजन करना गौरव का विषय है. उन्होंने कहा कि यहां से खिलाड़ी अच्छी यादें लेकर जाएं। गृहमंत्री अमित शाह ने भी हरियाणा को खेलों की राजधानी माना. सीएम ने कहा कि पंचकूला के साथ हिसार, गुरुग्राम, रोहतक जैसे शहरों को भी खेलों के इंफ्रास्ट्रक्चर के तौर पर मजबूत करेंगे.

उन्होंने कहा कि जीवन को खेल समझकर आगे बढ़ना होगा. एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा। खेलों को बढ़ावा देने के लिए 1100 नर्सरी खोलने का लक्ष्य है. हमारा हर नागरिक धाकड़ है और धाकड़ प्रदर्शन कर मेडल टेली पर पहला स्थान पाया. सीएम ने कहा कि पंचकूला के इन्फ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए एक 200 खिलाड़ियों का हॉस्टल बनाया जाएगा और हरियाणा खेल अकादमी की स्थापना की जाएगी. 

सीएम ने कहा कि हरियाणा अब तक खेल खेलता था, अब खेल सिखाएगा भी. मैं आज हरियाणा खेल अकादमी की घोषणा करता हूं. देश का कोई भी बच्चा अब हरियाणा से खेल की ट्रेनिंग ले सकेगा. यह अकादमी देश को समर्पित होगी.

WATCH LIVE TV 

 

 

Trending news