Fatehabad News: फतेहाबाद के गांव ढिंगसरा के एक घर के शौचालय से काले रंग का कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया. सांप घर में बने टॉयलेट में था, मगर लोगों की आहट पाते ही वह टॉयलेट की सीट में छिप गया. ग्रामीणों ने सांप को निकालने का बहुत प्रयास किया, मगर सांप नहीं निकला इसके बाद स्नेक केचर को बुलाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि घर का शख्स जब शैचालय का गेट खोलकर अंदर जाने लगा तो उसको सांप दिखाई दिया. सांप को देखकर शख्स के होश उड़ गए. जिसके बाद उसने घर के अन्य सदस्यों को बुलाया. सांप को निकालने को कई प्रयास किए गए, लेकिन सांप बाहर नहीं निकला. जब सभी प्रयास करने के बावजूद सफलता हाथ नहीं लगी तो स्नेक कैचर को बुलवाया गया. 


ये भी पढ़ें: राजौरी गार्डन में जलभराव से धंसा सीवर और पलटा ई-रिक्शा, सवारियों को आई गंभीर चोट


इसके बाद स्नेक कैचर ने सांप को टॉयलेट सीट से सुरक्षित निकालकर जंगल के इलाके में छोड़ दिया.  लोगों ने बताया कि घर में जहरीला सांप होने की सूचना मिलने के बाद लोगों के होश उड़ गए. ग्रामीणों की मदद से सांप को निकालने का प्रयास किया गया, मगर सांप टॉयलेट सीट में जा छिपा. ग्रामीणों ने स्नेक कैचर पवन जोगपाल को सूचित किया और उसे बुलाया. मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर पवन ने वहां पहुंचकर देखा तो सांप टॉयलेट की सीट के अंदर थोड़ा सा दिखाई दे रहा था. यह कोबरा सांप था, फिर हमने उस टॉयलेट सीट के अंदर पानी डाला और वह कोबरा बाहर आ गया. 


बता दें कि बारिश के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों के रह रहे लोगों को बाथरूम और टॉयलेट को अच्छी तरह से जांच लेना चाहिए. क्योंकि इन दिनों में सांप, कीड़े-मकोड़ें कहीं से भी घुंस आते हैं. सावधानी न बरती तो सांप के काटने से शरीर में जहर जल्दी फैलता है. इसलिए गर्मी में सावधानी बरतनी चाहिए. रात में टॉर्च का इस्तेमाल जरूर करें. सांप के काटने पर सीधा अस्पताल जाए. 


Input: Ajay Mehta


लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।