घाट-घाट के पानी पर पहले भिड़े BJP सांसद और कांग्रेस MLA फिर दोनों के समर्थक
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1282520

घाट-घाट के पानी पर पहले भिड़े BJP सांसद और कांग्रेस MLA फिर दोनों के समर्थक

हरियाणा के रोहतक में भगवान परशुराम आश्रम में आज मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आयोजनकर्ताओं ने BJP और कांग्रेस के नेताओं को बुला लिया. इसके बाद मंच पर दोनों दलों के नेताओं के बीच नोंकझोंक हो गई. 

घाट-घाट के पानी पर पहले भिड़े BJP सांसद और कांग्रेस MLA फिर दोनों के समर्थक

राज टाकिया/रोहतक: रोहतक में भगवान परशुराम आश्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद और बादली विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के विधायक कुलदीप वत्स आपस में उलझ गए. मामला इतना बढ़ गया कि कार्यकर्ताओं में भी आपसी नोकझोंक हो गई. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. इतना ही नहीं कुलदीप वत्स को तो मंच भी छोड़ना पड़ा. बताया जा रहा है कि कुलदीप वत्स ने अपने संबोधन के दौरान सांसद अरविंद शर्मा के बारे में घाट-घाट का पानी पीने की बात कह दी थी. इसको लेकर सांसद नाराज हो गए. इस घटनाक्रम के दौरान हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी मंच पर मौजूद थे. वहीं अरविंद शर्मा ने इस बारे में कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कहने पर कुलदीप वत्स यह कार्यक्रम खराब करने के लिए आए थे. इस वजह से एक सामाजिक कार्यक्रम को उन्होंने राजनीतिक मंच बना दिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से लाकर रोहतक में बेची जा रही थी हेरोइन, 2 गिरफ्तार, 30 लाख की ड्रग्स जब्त

रोहतक सोनीपत रोड स्थित भगवान परशुराम आश्रम में आज मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा तथा बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स को बतौर अतिथि बुलाया गया था. कुलदीप वत्स ने अपने संबोधन के दौरान अरविंद शर्मा का नाम लेकर यह कह दिया कि डॉ. अरविंद शर्मा ने तो घाट-घाट का पानी पिया है. इसको लेकर कहीं न कहीं भाजपा सांसद अरविंद शर्मा नाराज हो गए और कुलदीप वत्स जब अपना संबोधन खत्म करने के बाद वापस डॉ. अरविंद शर्मा के पास बैठे तो उनके बीच नोकझोंक हो गई.

इसके बाद दोनों के समर्थक भी इस पूरे नोकझोंक के घटनाक्रम में कूद गए और मंच पर ही हंगामा होना शुरू हो गया. वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया और स्थिति इस कद्र हो गई कि कुलदीप वत्स को तो मंच छोड़कर जाना पड़ा. डॉ. अरविंद शर्मा का कहना है कि यह एक समाज का कार्यक्रम था और कुलदीप वत्स ने इस कार्यक्रम को राजनीतिक रंग दे दिया और कहीं न कहीं इस कार्यक्रम को खराब करने के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुलदीप वत्स को ही इस कार्यक्रम में भेजा था.