Haryana News Hindi: यमुनानगर के गांव लखा सिंह खेड़ी में गुरुवार सुबह बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने कार से घर लौट रहे दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे अस्पताल  भर्ती कराया गया है. वारदात सीसीटीसी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें हमलावर कार को घेरकर गोलियां चलाते दिख रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 8.15 बजे तीन युवक जिम करके कार से घर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया. इसके बाद जैसे ही कार सवार युवकों को रास्ता रोककर खड़े लोगों के इरादे की भनक लगी तो उन्होंने गाड़ी से उतरकर भागने की कोशिश की, लेकिन करीब 4 हमलावरों ने उन पर पिस्टल से गोलियां चलानी शुरू कर दी. हमलावरों ने पीछाकर उन पर गोलियां दागी. इस हमले में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सुबह-सुबह गोलियों की तड़तहाहट से लोग दहशत में आ गए.


वारदात को अंजाम देने के बाद  हमलावर फरार हो गए. घायल हुए युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें 4 से 5 युवक अंधाधुंध फायरिंग करते दिख रहे हैं. हमलावरों ने अपने चेहरे ढक रखे थे. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज साथ ले गई है. वारदात से क्षेत्र में भय का माहौल है, और लोग घटना के कारणों को लेकर चिंतित हैं.


यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल के मुताबिक पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं. आरोपियों की पहचान और इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं. अभी तक हमले के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह आपसी रंजिश का मामला हो सकता है.


ये भी पढ़ें: Delhi चुनाव से पहले बिखर सकती है AAP, आतिशी अब केजरीवाल की बात नहीं सुन रही: BJP