Delhi News: संसद के पास खूद को आग लगाने वाले व्यक्ति की हुई मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2576680

Delhi News: संसद के पास खूद को आग लगाने वाले व्यक्ति की हुई मौत

Delhi: दिल्ली में संसद भवन के सामने खुद को आग लगाने वाले व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई है. जितेंद्र, जो बागपत का निवासी था, दिल्ली में पेट्रोल की एक बोतल लेकर पहुंचा. रेल भवन के पास पहुंचने के बाद, उसने अचानक पेट्रोल अपने ऊपर उड़ेलकर आग लगा ली. आग लगने के बाद वह सड़क पर दौड़ने लगा था.

Delhi News: संसद के पास खूद को आग लगाने वाले व्यक्ति की हुई मौत

Delhi News: दिल्ली में संसद भवन के सामने खुद को आग लगाने वाले व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई है, पुलिस ने कहा, मृतक की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बागपत का निवासी था. स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस तथा कुछ नागरिकों द्वारा आग बुझाने के बाद बुधवार दोपहर को व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था.  लेकिन आज यानी की शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.

 

आग लगाने की घटना
जितेंद्र, जो बागपत का निवासी था, दिल्ली में पेट्रोल की एक बोतल लेकर पहुंचा. रेल भवन के पास पहुंचने के बाद, उसने अचानक पेट्रोल अपने ऊपर उड़ेलकर आग लगा ली. आग लगने के बाद वह सड़क पर दौड़ने लगा, जिससे राहगीरों में अफरातफरी मच गई.

ये भी पढ़ेंFarmers: ग्रेटर नोएडा में किसान करेंगे महापंचायत, आंदोलन को लेकर बनाई जाएगी राणनीति

राहगीरों की मदद
राहगीरों ने तत्परता दिखाई और जितेंद्र को कंबलों और कपड़ों से आग बुझाकर बचाने की कोशिश की। इसके तुरंत बाद, उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर थी. जितेंद्र का शरीर 90 प्रतिशत जल चुका था. इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उसने अंतिम सांस ली. उसकी इस आत्मदाह की कोशिश ने सभी को चौंका दिया. 

आत्मदाह का कारण
जितेंद्र के आत्मदाह का प्रयास एक विवाद से जुड़ा हुआ था, जिसके कारण उसके खिलाफ बागपत में केस दर्ज किया गया था. इस मामले ने उसे मानसिक तनाव में डाल दिया था. लगातार हो रही परेशानियों के कारण उसने आत्महत्या का निर्णय लिया. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!