Haryana Crime: सहकर्मी बने हत्यारे, मामूली कहासुनी पर कुल्हाड़ी मारकर कर दी साथी की हत्या
Haryana Crime: भिवानी से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक ही जगह काम करने वाले तीन कर्मचारियों में अक्सर रहता था, एक दिन झगड़ा इतना बड़ गया कि साथ ने मिलकर एक साथी कर्मचारी के सर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहे थे.
Haryana Crime: भिवानी के महम रोड स्थित श्रीराम नर्सरी में कार्य करने वाले जगदीश, पुष्पेंद्र व कनक के बीच अक्सर झगड़ा होता था, लेकिन 21 अगस्त को झगड़े ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि पुष्पेंद्र व कनक ने मिलकर कुल्हाड़ी से साथी कर्मचारी जगदीश के सर पर वार कर दिया. इस खौफनाक घटना में कर्मचारी जगदीश की मौत हो गई. जो दोनों आरोपियों के संग नर्सरी में काम करता था. वहीं दोनों हत्यारोपी पुष्पेंद्र सिंह पुत्र शीतल निवासी ललितपुर उत्तर प्रदेश व कनक पुत्र पप्पू निवासी जिला देवरिया उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
बता दें कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे थे. पुलिस ने इन हत्यारों से 2 कुल्हाड़ियां व खून से सने वस्त्र भी बरामद किए हैं. वहीं डीएसपी रमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अनूप निवासी सेवा नगर भिवानी ने थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताथा कि महम रोड पर श्री राम नर्सरी की हुई है. जो उनकी नर्सरी में जगदीश, पुष्पेंद्र व कनक काम करते हैं जिनके बीच में अक्सर किसी बात पर झगड़ा हो जाता है.
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad Crime: विवाद के चलते 12 वर्षीय मासूम की मौत, पड़ोसी ने चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला
शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि 21 अगस्त को रात के वक्त जगदीश का फोन आया था. उस दौरान जगदीश ने बताया था कि पुष्पेंद्र व कनक उसके साथ झगड़ा कर रहे हैं. वही शिकायकर्ता ने सुबह नर्सरी में जाने पर शिकायतकर्ता ने देखा कि जगदीश झोपड़ी में चारपाई पर लेटा हुआ था, जिसके सिर पर चोट लगी हुई थी. वहीं पुष्पेंद्र व कनक नर्सरी से भाग गए थे. घायल जगदीश को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया. जहां पर चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.
इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना औद्योगिक क्षेत्र भिवानी में दर्ज किया था. अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना औद्योगिक क्षेत्र भिवानी के प्रबंधक उप निरीक्षक विशेष कुमार ने नर्सरी में काम करने वाले कर्मचारी की हत्या करने के मामले में नर्सरी में ही काम करने वाले उसके दो साथियों को रेलवे स्टेशन भिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस द्वारा आरोपियों से जगदीश की हत्या करने के मामले में प्रयोग की गई दो कुल्हाड़ी व मृतक का मोबाइल फोन को बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad Crime: छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने पर प्रिंसिपल गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर पुलिस इंस्पेक्टर निलंबित
पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि जगदीश के साथ अक्सर किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाता था. जो इसी झगड़े को लेकर जगदीश की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि आरोपीयों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हैं, रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
(इनपुटः नवीन शर्मा)