Sonipat News: जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या, 4 लोगों पर लगा आरोप
Sonipat Crime: सोनीपत से एक मामला सामने आया है, जिसमें गांव मलिकपुर के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उसकी मौत शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पीने से हुई है
Sonipat News: सोनीपत के मलिकपुर गांव में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिस पर जमीन विवाद के चलते हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग को कथित तौर पर शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया, जिससे उनकी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
मृतक रामधन (61) शनिवार को घर से सोनीपत के लिए निकले थे और इसके बाद से लापता हो गए. उनके बेटे कृष्ण ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि रविवार को उन्हें सूचना मिली कि उनके पिता ने बस अड्डे के पास जहरीला पदार्थ सेवन किया है. जब परिवार अस्पताल पहुंचा तो पता चला कि उनके पिता को 4 लोगों ने शराब में जहर मिलाकर पिलाया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. कृष्ण ने आरोप लगाया कि यह हत्या जमीन विवाद के कारण की गई है. उन्होंने बताया कि अजय और बलराम नामक व्यक्तियों ने कुछ समय पहले उनसे चार बीघा जमीन खरीदी थी, लेकिन उस जमीन पर रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. रामधन की मौत की खबर मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- कैंसर के इलाज के दौरान कैसे रखें पेशेंट की मेंटल हेल्थ का ध्यान? समझें एक्सपर्ट से
बेटे के बयान पर हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान के आधार पर हत्या और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. अस्पताल के चिकित्सक ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया कि रामधन ने अस्पताल में आने पर बताया था कि उन्हें अजय और बलराम द्वारा भेजे गए चार लोगों ने जहरीला पदार्थ पिलाया. पुलिस ने मामले की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया है, जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Input- JAIDEEP RATHEE
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!