Haryana Crime: हिसार के नगौरी गेट पर रात को लूट का प्रयास किया गया. इस पर व्यापारी भड़क गए. उन्होंने दो घंटे दुकानें बंद रखीं. पुलिस के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने दुकानें खोली. सिटी एसएचओ सदानंद का कहना है कि आरोपियों को 12 घंटे के अंदर पकड़ लिया जाएगा. नगौरी गेट पर वकीलान बाजार में मेडिकल शॉप चलाने वाले सुनील जैन कल रात करीब साढ़े नौ बजे दुकान के काउंटर पर मौजूद थे. इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक आए. इन्होंने अपना चेहरा ढका हुआ था. तीनों ने अंदर आते ही दर्द की दवा मांगी, लेकिन ‌वह उनके इरादे भांप गया और काउंटर साइड से निकलने लगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शोर मचाने पर भागे बदमाश
इसी दौरान बदमाशों ने लोहे की रॉड निकाल ली. सुनील दुकान से बाहर आ गया और शोर मचाकर भागने लगा. इस दौरान वे गिर गए. लोगों को आता देखकर बदमाश लूटने की कोशिश में सफल नहीं हो पाए और फरार हो गए. इसके बाद पुलिस की टीम आई और रात को अलर्ट जारी किया गया. पुलिस ने दुकान संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया.


ये भी पढ़ें: Delhi Metro: सस्ते में जाम छलकाना पड़ सकता है महंगा, दिल्ली की सीलबंद शराब अगर ले गए यूपी तो लगेगा स्मगलिंग का चार्ज


हरियाणा सरकार से की मांग
वारदात करने की कोशिश के विरोध में आज हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग अपने साथियों सहित बाजार में पहुंचे और उन्होंने मेन बाजार में व्यापारी प्रतिनिधि व व्यापारियों की मीटिंग ली. व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि दवाई व्यापारी सुनील जैन पर अपराधियों द्वारा हमला करना निंदनीय है. आज हिसार व प्रदेश का व्यापारी भय के साए में जी रहा है. हिसार व प्रदेश में हर रोज व्यापारियों के साथ लूटपाट, चोरी, डकैती व हत्या की वारदातें हो रही हैं, मगर सरकार कुंभकरण की नींद में सोई हुई है. बजरंग गर्ग ने हरियाणा सरकार से मांग की कि शहर व मंडियों में पैदल पुलिस गस्त करे. साथ ही मोटरसाइकिल राईडर व हर चौकों पर पीसीआर की ड्यूटी लगाई जाए. हिसार व हरियाणा में जितने भी अपराधी हैं उन सबकी पहचान करके उन्हें जेल में डाला जाए, ताकि कोई भी अपराधी अपराध करने की हिम्मत ना कर सके.