Haryana Crime: बेगानी शादी में नाचने गए व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह पूरा विवाद  डीजे पर डांस को लेकर हुआ. मृतक रामपाल के परिजनों का आरोप है कि हत्या करने के बाद शव को निर्माणाधीन मकान में फेंक दिया गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजव दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें, क्या है पूरा मामला


करनाल जिले के गांव अमृतपुर कला में बीती देर रात एक शादी समारोह के दौरान हुई लड़ाई झगडे में 35 वर्षीय व्यक्ति रामपाल की हत्या कर दी. सरपंच देवेंद्र और मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार रात को गांव में शादी थी. रामपाल अपने घर से कुछ दूर बज रहे डीजे पर नाचने चला गया. रात करीब 12 बजे डीजे पर नाचने को लेकर रामपाल और शादी वाले परिवार के लोगों का विवाद हो गया.


ये भी पढ़ेंः Haryana Accident: खंभे से टकराकर नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, 3 लोगों की हुई मौत


उन्होंने कहा कि विवाद के करीब एक घंटे बाद रामपाल का शव समारोह स्थल से कुछ दूर स्थित एक निर्माणधीन मकान में पड़ा मिला है. हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम मर्चरी हाउस भेजा दिया. पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मौजूद परिजनों ने बताया कि मामूली झगड़े में रामपाल की बेरहमी से पिटाई की गई उसके ऊपर नुकीले हथियार से कई बार किए गए, जिससे उसकी मौत हो गई.


(इनपुटः कमरजीत सिंह विर्क)