UP Rains Today: यूपी में ठंड का सितम लगातार जारी है. मौसम विभाग के अनुसार 18 दिसंबर को हिमालयी क्षेत्र को एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर सकता है. जिसके कारण अगले कुछ दिनों बाद यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.
Trending Photos
UP Weather Alert: देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में ठंड और कोहरे का डबल अटैक देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर शहर शीतलहर की चपेट में आ गए हैं. शीतलहर के साथ कोहरे का भी कहर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. बुधवार सुबह सड़कों पर घना कोहरा देखा गया. कश्मीर, हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत में सर्दी का सितम नजर आ रहा. जिसके चलते तापमान में गिरावट जारी है और ठिठुरन बढ़ गई है. यूपी के कई इलाकों में कोहरे और शीतलहर की आशंका है. आज भारत के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी रहने की संभावना है.
बारिश की संभावना-मौसम विभाग के मुताबिक आज बूंदाबांदी की संभावना है.यूपी के मुरादाबाद रामपुर, बिजनौर, संभल और अमरोहा में 18 दिसंबर को बारिश की संभावना जताई गई है. मंगलवार दोपहर को इन जिलों में मौसम ने करवट ली थी जिस कारण कुछ समय तक बारिश (UP Rains) के आसार बन गए थे. लेकिन बारिश नहीं हुए. मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में अभी शीत लहर का अलर्ट नहीं है पर ठंड इसी तरह बनी रहेगी.
यूपी के इन जिलों में कोहरे का अलर्ट- मुरादाबाद, संभल,बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, हरदोई, बागपत, मेरठ, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया में कल सुबह और शाम में घना कोहरा छाए रहने का आनुमान है.
कैसा रहेगा आज, 18 दिसंबर का मौसम ? - मौसम विभाग के अनुसार लखीमपुर-खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा,हरदोई, सीतापुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में धुंध पड़ने के आसार हैं.साथ ही आजमगढ़, बलिया, मऊ और अयोध्या में भी शीत लहर और घने कोहरे की आशंका है.देर रात और सुबह के समय राज्य में कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है.
02 days RF Forecast and Warning Maps dtd 17.12.2024 pic.twitter.com/ROttLJGv4P
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) December 17, 2024
कैसा रहेगा 19 दिसंबर को मौसम ?-19 दिसंबर को पूरे प्रदेश में एक समान मौसम होने की आशंका जताई जा रही है. यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने गुरुवार को ग्रीन अलर्ट दिया है. देर रात और सुबह के समय राज्य में कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है.
चुर्क सबसे ठंडा- मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को यूपी के चुर्क में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा. बता दें कि इसके पहले अयोध्या में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
अधिकतम तापमान - पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस बहराइच में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान- पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस चुर्क में रिकॉर्ड किया गया.
नोएडा में एक्यूआई 396 पहुंचा - नोएडा में भी प्रदूषण के कारण लोग परेशान हैं. रविवार रात से ही हवा की गति धीमी हो गई, जिसके कारण मंगलवार को एक्यूआई 350 पार पहुंच गया. नोएडा का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 396 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में है. दिसंबर के शुरुआती दिनों में पलूशन स्तर सुधरने पर ग्रैप की पाबंदियां हटा दी गईं थीं. शहर के हालात पर एक नजर डाले तो गाजियाबाद, नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में दर्ज की गई है.