Haryana Crime: नर्सिंग की छात्रा को घर में घुसकर मारी गोली, मौके पर हुई मौत, चचेरे भाई पर लगा हत्या का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1885884

Haryana Crime: नर्सिंग की छात्रा को घर में घुसकर मारी गोली, मौके पर हुई मौत, चचेरे भाई पर लगा हत्या का आरोप

Haryana Crime: नर्सिंग की छात्रा को घर में घुसकर मारी गोली मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच गंभीरता से कर रही है.

Haryana Crime: नर्सिंग की छात्रा को घर में घुसकर मारी गोली, मौके पर हुई मौत, चचेरे भाई पर लगा हत्या का आरोप

Haryana Crime: खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव बरोणा में नर्सिंग की छात्रा को घर पर दो गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया. गोलियों की आवाज सुनकर परिजन पास पहुंचे तो खून से लथपथ छात्रा जमीन पर गिरी हुई थी. परिजन घायल को लेकर खरखौदा अस्पताल में पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खरखौदा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल सोनीपत में पहुंचाया है. इस मामले में पुलिस ने विकास नाम के युवक को हिरासत में लिया है. आरोपित पर गोली मारने का आरोप लगा है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच गंभीरता से कर रही है.

ये भी पढ़ें- Delhi Crime: दिल्ली के इस Bar में लड़कियों से सर्व कराई जाती थी शराब, मैनेजर गिरफ्तार

खरखौदा एसीपी जीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी बरोणा गांव में युवती की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मगर परिजन घायल छात्रा को लेकर सीएचसी खरखौदा पहुंच चुके थे. पुलिस टीम खरखौदा अस्पताल में पहुंची. जहां शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल सोनीपत में पहुंचें.

तो वहीं, मृतक के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि विशाल नाम के युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया है. युवक मृतका का चचेरा भाई बताया जा रहा है. पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है. वारदात स्थल से नमूने एकत्रित किए गए है. वहीं आरोपित युवक को हिरासत में लिया है. मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

(इनपुटः सुनिल कुमार)