Haryana Crime: टोहाना में लगातार हो रही वारदातों से खफा टोहानावासियों के गुस्सा आज फूट पड़ा. खफा व्यापारियों ने शहर में रोष मार्च निकाला और थाने का घेराव किया. व्यापारियों ने पुलिस को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतवानी दी कि अगर 7 दिन के भीतर बदमाशों को नहीं पकड़ा गया तो टोहाना के व्यपारी और सामाजिक संस्थाए मिलकर शहर बंद करेंगे. इस दौरान शहर थाना प्रभारी प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों के बीच पहुंचे और उन्हें बदमाशों पर ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन देकर उन्हें शांत करवाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों का कहना था कि टोहाना का व्यापारी आज खौफ के साये में जी रहे हैं. शाम ढलते ही आपराधिक तत्व चाकू, कापे लेकर दुकानों में सरेआम घुस रहे हैं और लूटपाट कर रहे हैं. व्यापारियों ने शहर में पुलिस गश्त बढ़ाने, पंजाब बॉर्डर पर नाकेबंदी सख्त किये जाने की मांग की. टोहाना थाना प्रभारी रामपाल सिंह ने लोगों से अपील की कि वे टोहाना बंद की कॉल न करें,  जितने कर्मचारी हैं, सारे ड्यूटी पर फील्ड में हैं. थाना प्रभारी ने रात के समय पट्रोलिंग बढ़ाने का आश्वासन दिया.


ये भी पढ़ेंः Haryana Crime: टोहाना में बेखौफ हुए बदमाश, गर्दन पर हथियार रख लूटा सामान, 10 दिन में ये तीसरी वारदात


बता दें कि टोहाना में पिछले 10 दिनों में व्यापारियों के साथ लूटपाट, फायरिंग और रंगदारी मांगने जैसी 3 बड़ी वारदाते हो चुकी है.  बीती रात भी टोहाना में बदमाशों द्वारा एक दुकानदार की गर्दन पर तेज धारदार हथियार रखकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है.


(इनपुटः अजय मेहता)