Gurugram Cyber Crime: गुरुग्राम में एक ऐसा साइबर ठग गिरफ्तार हुआ है, जो खुद तो लोगों को चूना लगाता ही था साथ ही अपने गांववालों को भी इसकी ट्रेनिंग देता था. पुलिस ने अब जाकर अब जाकर उसे गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
Gurugram Cyber Thug: गुरुग्राम में पुलिस के साइबर सेल ने एक ऐसे साइबर ठग को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिसने खुद तो ठगी में महारथ हासिल की ही थी बल्कि पूरे गांव को भी साइबर फ्रॉड की ट्रेनिंग दे दी. आरोपी ठगी की राशि से लग्जरी जीवन जीते थे और महंगी गाड़ियां खरीदकर अपने शौक पूरे करते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकदी, सोने की अंगूठी, महंगी गाड़ियां, चार मोबाइल भी बरामद किए हैं.
योगेश है मास्टमाइंड का नाम
इस ठगी के गिरोह के मास्टर माइंड का नाम योगेश है, जो न केवल टेलीग्राम के जरिए लोगों को ठगता था, बल्कि बेरोजगार युवाओं को इस तरह से ठगी करने की ट्रेनिंग भी देता था. अब तक आरोपी 400 से ज्यादा युवाओं को ठगी करने की ट्रेनिंग दे चुका है. आरोपी युवाओं को टेलीग्राम चैनल बनाने के साथ ही ठगी किस तरह से की जाती है. इस बारे में पूरी तरह से ट्रेनिंग देता था. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कई वारदातों को सुलझाने के साथ ही उन आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है, जो योगेश से ट्रेनिंग लेकर लोगों को ठगते थे. डीसीपी सिद्धांत जैन की मानें तो आरोपी योगेश के खिलाफ राजस्थान में भी अवैध हथियार रखने का मुकदमा दर्ज है.
ये भी पढ़ें: नायब की 'नायाब कैबिनेट', कमल गुप्ता ने ली संस्कृत में मंत्री पद की शपथ
आरोपियों का खंगाला जा रहा है रिकॉर्ड
डीसीपी की मानें तो साइबर ठगी के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अब इनका रिकॉर्ड खंगालकर पता लगाया जा रहा है कि यह आरोपी कितने लोगों को और कितने रुपए की ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: चुनाव से पहले जानें अपने लोकसभा क्षेत्र की A to Z जानकारी
INPUT- Rajkumar Bhati