Haryana News: आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में सब ऑल इज वेल
Trending Photos
Haryana News: आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शामिल हुए. यह बैठक आने वाली आपदाओं को पहले पता लगाने के साथ अन्य कई मुद्दे पर की गई. बैठक के बाद दुष्यंत चौटाला ने ज़ी मीडिया से बातचीत के दौरान कई सवालों पर अपना पक्ष रखा. इसके साथ ही हरियाणा गठबंधन के मुद्दे पर पूछने पर उन्होंने कहा, 'All Is Well'.
आपदा प्रबंधन की बैठक
आज गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ज़ी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन की इस बैठक में कैसे आने वाली आपदाओं के बारे में पहले से पता लगाया जाए इस मुद्दे पर चर्चा किया गया. इसके साथ ही बरसात के दिनों में अगर लाइटनिंग से आग लगती है तो उसको कैसे अर्ली डिटेक्ट किया जाए इन मुद्दों पर भी बातचीत की गई.
कॉलेजों में आपदा नियंत्रण का सिलेबस
इसके साथ ही उपमुख्मंत्री ने कांगड़ा सिस्मिक जोन को लेकर कहा कि चंडीगढ़ में इसको लेकर जॉइंट सेंटर बनाया जाए, ताकि हम किसी भी आपदा को पहले डिटेक्ट कर पाएं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के 12 जिलों में बाढ़ आने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. ऐसे में ये हमारी कोशिश होगी कि मानसरोवर, कुरूक्षेत्र और बाकी के क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दें. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी ये कोशिश है कि यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में भी आपदा नियंत्रण का सिलेबस हो.
राजस्थान चुनाव के बाद कुछ साफ होगा
इस दौरान हरियाणा गठबंधन के मुद्दे पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने दो टूक में कहा, 'ऑल इज वेल'. हरियाणा गठबंधन के मुद्दे पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है. ये सही चल रही है. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के मु्द्दे पर उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को लेकर अभी विचार किया जा रहा है. इस मामले में एक साथ बैठकर निर्णय लिया जाएगा. राजस्थान चुनाव के बाद ही कुछ साफ होगा.