Haryana Employment: प्रदेश के 25 लाख युवा रोजगार के लिए दर-बदर भटक रहे हैं, लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा. जबकि प्रदेश में स्वीकृत पद 2 लाख से ज्यादा खाली पड़े हैं. जिनको भरने में हरियाणा सरकार नाकाम रही है.
Trending Photos
Haryana News: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में मनोहर लाल सरकार को घेरा. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की युवाओं के रोजगार के लिए बनाई रोजगार नीति की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के युवाओं के साथ सौतेला व्यवहार किया है. पिछले साढ़े नौ साल में भाजपा सरकार ने युवाओं को झूठे वादों के अलावा कुछ नहीं दिया. सीईटी का एग्जाम भी पूरी तरह से फेल हुआ है और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन भी विफल रहा है. जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 2 सालों में ही 42 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया है. वहीं लाखों युवाओं को प्राइवेट क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए.
उन्होंने कहा पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में विदेशों से आकर युवा अपने उद्योग धंधे स्थापित पर रहे हैं. पंजाब में युवाओं का रिवर्स माइग्रेशन शुरू हो गया है. प्राइवेट क्षेत्र में भी इन्वेस्टमेंट के अवसर मिल रहे हैं. बड़े-बड़े औद्योगिक घराने भी पंजाब में इन्वेस्टमेंट कर चुके हैं. वहीं मनोहर लाल सरकार हरियाणा के युवाओं को युद्ध के खतरे में झोंकने के तैयारी कर रही है.
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने युवाओं को नौकरियों में 75% आरक्षण देने का वादा किया था, लेकिन उनका 75% आरक्षण का कानून इतना कमजोर था कि वो कोर्ट में धाराशायी हो गया. वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार अपने युवकों को विदेश से लेकर पंजाब में नौकरी के लिए प्रोत्साहित कर रही है. अनेकों उद्योगों को पंजाब में इन्वेस्टमेंट के लिए आमंत्रित किया गया है ताकि युवाओं को प्राइवेट रोजगार मिल सके. वहीं मनोहर लाल सरकार युवाओं को युद्ध में धकेल रही है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 25 लाख युवा रोजगार के लिए दर-बदर भटक रहे हैं, लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा. जबकि प्रदेश में स्वीकृत पद 2 लाख से ज्यादा खाली पड़े हैं. जिनको भरने में हरियाणा सरकार नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 71,000 पद शिक्षा विभाग में खाली पड़े हैं, प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 42,000 और माध्यमिक शिक्षा विभाग में 29,000 पद खाली पड़े हैं. इसके अलावा पुलिस विभाग में 21500, परिवहन विभाग में 9339, पशुपालन विभाग में 5738, सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग में 5073, अग्निशमन विभाग में 3320 और चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान में 2867 पद रिक्त पड़े हैं, लेकिन भाजपा सरकार प्रदेश के युवाओं को भर्ती नहीं कर रही है. हालात ऐसे हैं कि HSSC पेपर लेता नहीं और लेता है तो पेपर लीक हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Haryana News: BJP में शामिल हुए अशोक तंवर का CM मनोहर लाल से है ये खास रिश्ता
उन्होंने कहा कि इन पदों को भरने की बजाय हरियाणा सरकार युवाओं के खिलाफ एक षड्यंत्र रच रही है. भाजपा सरकार हरियाणा के 10000 युवाओं को इजरायल भेज कर उनको युद्ध में झोंकना चाहती है. हरियाणा में बेरोजगारी का आलम यह है कि वहां जाने के लिए भी 50000 युवा लाइन में खड़े हैं. जब युवाओं से पूछा जाता है कि इस लड़ाई के मैदान में आप क्यों जा रहे हो तो कहते हैं भूख से मरने से अच्छा है गोली खाकर मर जाएं. युवाओं की इस दयनीय स्थिति के लिए मनोहर लाल सरकार जिम्मेदार है.
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के कारण हरियाणा का युवा या तो डिप्रेशन के रास्ते पर जा रहा है या फिर नशे के रास्ते पर जा रहा है. अब युद्धग्रस्त क्षेत्र में जाने को तैयार हो गया है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने भी एचएसएससी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इतने भ्रष्टाचार के बावजूद भी हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन मनोहर लाल सरकार के संरक्षण में चल रहा है. विधानसभा में मामला उठने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. ऐसा कमीशन जिसने लाखों युवाओं का भविष्य अंधकारमय कर दिया हो इसके बावजूद कार्रवाई न होना. साफ तौर पर इसके जिम्मेदार सीएम मनोहर हैं.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पूछना चाहती है अगर भगवान न करे हमारे किसी भी युवा को एक युद्धग्रस्त देश में कुछ हो जाता है उसका जिम्मेदार कौन होगा? उसकी जिम्मेदारी केवल और केवल मुख्यमंत्री मनोहर लाल की होगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिर्फ यह कहकर अपना पल्ला नहीं झाड़ सकते कि जिसका मन होगा वह जाएगा, एक-एक युवा जो इजराइल में जाएगा उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री को लेनी होगी. आखिर क्या सोचकर हरियाणा के युवाओं को मौत के मुंह में धकेला जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ये कह कर पल्ला नहीं झाड़ सकते कि जिसका मन होगा वो जाएगा, रोजगार लेने का मन तो सभी का है. उन्होंने कहा कि सीएम पहले जो 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं पहले उनको भरे, अच्छे उद्योग हरियाणा में लगाएं और यदि विदेश जाने भेजना है तो किसी शांति प्रिय देश में भेजें न कि युवाओं को युद्ध में झोंके. इसके अलावा उन्होंने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग की.