Haryana Election 2024: नूंह जिले में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा दी गई. 327 मतदाताओं ने घर पर ही मतदान किया. नूंह जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने पहली बार 85 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों के लिए घर पर मतदान की सुविधा प्रदान की है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए नूंह जिले के 327 मतदाताओं ने फार्म 12 (डी) भरा था. इनमें से 256 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के थे, जबकि 71 दिव्यांग मतदाताओं ने इस सुविधा के लिए आवेदन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर से की वोटिंग
इसके तहत 23, 24 और 25 सितंबर को 327 बुजुर्ग और दिव्यांग व्यक्तियों का मतदान कराया गया. सभी बुजुर्ग 85 वर्ष की आयु सीमा पार कर चुके थे. घर पर वोटिंग के लिए जिन पात्र लोगों ने अपनी अनुमति नहीं दी थी, वे 5 अक्टूबर को मतदान केंद्र जाकर मतदान करेंगे. फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में यह संख्या 148 रही, जबकि पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से 30 मतदाताओं ने घर पर ही मतदान किया. दिव्यांग मतदाताओं के मामले में नूंह विधानसभा क्षेत्र से 15, फिरोजपुर झिरका से 55 ने घर से वोट डाला, लेकिन पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से कोई दिव्यांग मतदाता घर पर मतदान नहीं कर पाया.


ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: धर्मपरिवर्तन खातिर चाचा-चाची से मारपीट, आरोपी को हर महीने मिलते थे


पारदर्शी हुआ चुनाव
बता दें कि इस प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने मोबाइल पोलिंग टीमों का गठन किया था. प्रत्येक पोलिंग पार्टी में एक सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ, पीठासीन अधिकारी, पोलिंग अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, वीडियोग्राफर और पुलिसकर्मी शामिल थे. इन पोलिंग पार्टियों ने संबंधित मतदाता के निवास स्थान पर जाकर बैलेट पेपर से वोट डलवाया, और इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई. इस पहल से निर्वाचन प्रक्रिया को और भी अधिक सुलभ और पारदर्शी बनाया जा रहा है, ताकि सभी मतदाता अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें.


हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!