Haryana News: हरियाणा के घग्गर नदी में आई बाढ़ के बाद से लगातार लोग परेशान हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज फतेहाबाद में एक ही घर से दो सांप और उसके करीब 25 बच्चे मिले हैं. इस घटना के बाद से आसपास के इलाके में ये चर्चा का विषय बन गया है. स्नैक कैचर्स ने इन्हें पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर में मिला कोबरा का परिवार
फतेहाबाद क्षेत्र में सांपों का निकलना लगातार जारी है. घग्घर नदी में आई बाढ़ के कारण जहां फतेहाबाद शहर के आसपास बड़ी संख्या में सांप मिल रहे हैं. वहीं भट्टू के खेत में बने कमरे के फर्श के नीचे एक नाग-नागिन का पुरा कुनबा निकल आया. यहां पर 6 फीट से ज्यादा लंबी काली कोबरा नागिन और उसके 25 से ज्यादा सपौले निकले हैं, जिन्हें स्नैक कैचर जोगपाल ने पकड़ कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया. यह सांप इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा प्रजाति के हैं.


ये भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas: खूब लड़े पलवल के लाल, पाकिस्तानी सैनिक के आंख में गोली मारकर हुए थे शहीद


घर से निकले 26 सांप
फतेहाबाद में एक घर में कई जहरीले कोबरा सांपों ने अपना बसेरा बना रखा था, जब घरवालों ने इसे देखा तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद घरवालों ने इसकी जानकारी स्नैक कैचर को दी, जिसके बाद स्नैक कैचर ने एक के बाद एक कर सांपों को निकालना शुरू किया. स्नैक कैचर ने एक-एक कर दो बड़े सांप तो वहीं उनके 25 बच्चे निकाले, जिस वजह से आसपास के लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया. 


एग्रेसिव होती है ये प्रजाति
बताया जा रहा है कि इस प्रजाति के सांप देश में दूसरे सबसे ज्यादा जहरीले सांप हैं. स्नैक कैचर जोगपाल ने बताया कि यह सांप प्रजाति इतनी एग्रेसिव है कि अंडो से निकलते ही सपौले भी फन फैलाकर फुंकारना शुरू कर देते हैं और वे भी पूरे जहरीले होते हैं. गनीमत की बात रही कि समय रहते ही एहतियात बरतते हुए उन्हें वहां से निकाल लिया गया. 


Input: Ajay Mehta