Haryana News: फतेहाबाद में गांव रत्ताखेड़ा से शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा, पंचायत मंत्री रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1985914

Haryana News: फतेहाबाद में गांव रत्ताखेड़ा से शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा, पंचायत मंत्री रहे मौजूद

Haryana News: विकसित भारत संकल्प यात्रा की आज शुरुआत हुई. फतेहाबाद जिले में गांव रत्ताखेड़ा से इस यात्रा का आगाज किया गया. गांव के स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के पंचायतमंत्री देवेंद्र बबली ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंच यात्रा का शुभारंभ किया.

Haryana News: फतेहाबाद में गांव रत्ताखेड़ा से शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा, पंचायत मंत्री रहे मौजूद

Haryana News: विकसित भारत संकल्प यात्रा का फतेहाबाद जिले में गांव रत्ताखेड़ा से शुभारंभ, गांव के स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने बतौर मुख्यातिथि के तौर पर शिरक्त की. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रमस्थल पर मौजूद जिलावासियों को संबोधित किया. देवेंद्र बबली ने कहा सरकार कि योजनाएं और उनका लाभ जन-जन पहुंचाना यात्रा का उद्देश्य है. कृषि मंत्री के ब्यान को लेकर देवेंद्र बबली बोले, सरकार किसानों के साथ है और रहेगी.  इसके साथ ही शीतकालीन सत्र को लेकर उन्होंने कहा, सत्र के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है.

फतेहाबाद से हुई यात्रा की शुरूआत
विकसित भारत संकल्प यात्रा की आज शुरुआत हुई. फतेहाबाद जिले में गांव रत्ताखेड़ा से इस यात्रा का आगाज किया गया. गांव के स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के पंचायतमंत्री देवेंद्र बबली ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंच यात्रा का शुभारंभ किया. इस अवसर पर स्टेडियम में विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनियां लगाकर सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाया और लाभार्थियों को उनका लाभ दिया गया. पंचायतमंत्री ने देवेंद्र बबली ने इन प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और जानकारी ली. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवेंद्र बबली ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से जनकल्याण हेतु चलाई जा रही है विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना है.

कृषिमंत्री के बयान पर ये कहा
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिन तक सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अथवा लाभ नहीं पहुंचा, उन तक लाभ पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि देश के अंतिम छोर तक बसे हर देशवासी को उनके हक का लाभ मिले. कृषिमंत्री की ओर से पिछले दिनों दिए गए बयान को लेकर देवेंद्र बबली ने कहा कि वे इस मामले में कोई प्रतिक्रिया तो नहीं देंगे, लेकिन सरकार किसानों के साथ थी, है और किसानों के साथ रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित के लिए बहुत योजनाएं लाई है, जिससे उन्हें सीधा लाभ पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: कल से शुरू होने जा रहा है AAP का बड़ा अभियान, चुनाव के लिए कर रही है बड़ी तैयारी

किसानों की आय वृद्धि के लिए योजनाएं
उन्होंने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि कैसे हो, सरकार इसके लिए योजनाएं लेकर आ रही है. वहीं, आगामी शीतकालीन सत्र को लेकर देवेंद्र बबली ने कहा कि 15 दिसंबर से प्रदेश में शीतकालीन सत्र शुरू होगा और सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं, शराब घोटाले, जहरीली शराब कांड को लेकर विपक्षी दलों की ओर से किए जा रहे सवालों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की एजेंसियां काम कर रही हैं, दोषियों को बख्शा नहीं जा रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का जो काम है, वो करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे मामलों को प्राथमिकता से लेती है और कानून के हिसाब से कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटती.

INPUT- Ajay Mehta

Trending news