Sawan 2024: बिरयानी पर मचा बवाल, हरिद्वार से हरियाणा लौट रहे पांच लोगों को नॉनवेज परोसने पर जमकर हंगामा
कांवड़ यात्रा के दौरान नॉन-वेज पर रोक लगने के बाद तनवीर ने बोर्ड लगाकर शाकाहारी बिरयानी बेचना शुरू कर दिया. लेकिन प्रतिबंध हटने के बाद उसने शाकाहारी बिरयानी का बोर्ड नहीं हटाया और एक ही स्टॉल पर दोनों तरह की बिरयानी बेचने लगा, जिसे देखने के बाद यह हंगामा हो गया. मामले की जांच की जा रही है
Sawan 2024: हरिद्वार में स्नान करने के बाद घर लौट रहे हरियाणा के लोगों को मांसाहारी बिरयानी खिलाने पर बवाल मच गया. ग्राहकों का आरोप है कि रेस्तरां मालिक ने दुकान पर शाकाहारी बिरयानी का बोर्ड लगा रखा था और ऑर्डर करने पर उन्हें नॉन-वेज बिरयानी परोस दी गई. इसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई. घटना से संबंधित एक वीडियो सामने आने के बाद शामली पुलिस ने बताया कि उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. लेकिन पुलिस ने रेस्तरां मालिक के खिलाफ बीएनसएस धारा 170 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.
नॉनवेज बिरयानी परोसने पर हुआ बवाल
यह मामला उत्तर प्रदेश के शामली का है. समालखा (पानीपत) के 38 वर्षीय अनुज त्यागी अपने चार दोस्तों के साथ हरिद्वार स्नान करने गया था. लौटते समय पांचों खाना खाने के लिए शामली में रुके. चूांकि सभी को वेज खाना चाहिए था. ऐसे में कई रेस्तरां छोड़कर कांधला में मोहम्मद तनवीर के स्टॉल पर वेज बिरयानी का बोर्ड देखकर उन्होंने अपनी कार रोक दी. आरोप है कि रेस्तरां में उन्हें चिकन के साथ बिरयानी परोसी दी गई. इसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया. ग्राहकों का आरोप है कि रेस्तरां मालिक पर वेज और नॉनवेज खाना पकाने के लिए एक ही बर्तन इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें: पुलिस थाने के नजदीक चल रहे अवैध हुक्का बार पर सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा
शाकाहारी बोर्ड लगाकर बेच रहा था बिरयानी
पुलिस के मुताबिक कांवड़ यात्रा के दौरान नॉन-वेज पर रोक लगने के बाद तनवीर ने बोर्ड लगाकर शाकाहारी बिरयानी बेचना शुरू कर दिया. लेकिन प्रतिबंध हटने के बाद उसने शाकाहारी बिरयानी का बोर्ड नहीं हटाया और एक ही स्टॉल पर दोनों तरह की बिरयानी बेचने लगा, जिसे देखने के बाद यह हंगामा हो गया. मामले की जांच की जा रही है. निष्कर्षों के आधार पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने शांति और सौहार्द बिगाड़ने के लिए विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.