Haryana News: हरियाणा सरकार की इस प्रशासनिक फेरबदल के दौरान आईएएस अधिकारी यशेंद्र सिंह को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एवं विशेष सचिव, हरियाणा ट्रांसपोर्ट विभाग के साथ-साथ डायरेक्टर स्पोर्ट्स एवं विशेष सचिव हरियाणा सरकार खेल विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया.
Trending Photos
Haryana News: हरियाणा सरकार द्वारा एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई अधिकारियों का तबादला और कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इस फेरबदल में दौरान 5 IAS अधिकारी और 4 HCS अधिकारियों का ट्रांस्फर किया गया है. इसके साथ ही सरकार ने कई अधिकारियों को अतिरिक्त कार्य प्रभार भी सौंपा है. इसमें IAS यशेंद्र सिंह के साथ-साथ कई अधिकारियो का नाम शामिल है.
5 अधिकारियों का नाम शामिल
हरियाणा सरकार की इस प्रशासनिक फेरबदल के दौरान आईएएस अधिकारी यशेंद्र सिंह को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एवं विशेष सचिव, हरियाणा ट्रांसपोर्ट विभाग के साथ-साथ डायरेक्टर स्पोर्ट्स एवं विशेष सचिव हरियाणा सरकार खेल विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया. इसके साथ आईएएस अधिकारी अजय सिंह तोमर को डायरेक्टर स्पोर्ट्स, स्पेशल सेक्रेटरी टू गवर्नमेंट, खेल विभाग, डायरेक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट, स्पेशल सेक्रेटरी टू गवर्नमेंट, हरियाणा ट्रांसपोर्ट विभाग के सीईओ और हरियाणा बस सर्विस लिमिटेड का कार्यभार सौंपा गया.
राज्य सरकार का बड़ा फैसला
हरियाणा सरकार द्वारा आईएएस अधिकारी सुनील शर्मा को निदेशक रोजगार, विशेष सचिव, रोजगार विभाग, निदेशक एवं विशेष सचिव, स्किल डेवलपमेंट और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के साथ साथ निदेशक शहरी स्थानीय निकाय, विशेष सचिव, मिशन डायरेक्टर, स्टेट अर्बन लाइवहुड मिशन एवं स्टेट अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी, निदेशक अग्निशमन सेवा हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया. वहीं आईएएस अधिकारी सचिन गुप्ता को डिस्ट्रिक्ट म्यूनिसिपल कमिश्नर एवं कमिश्नर, म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन पंचकूला के साथ साथ अतिरिक्त निदेशक (एडमिन), शहरी स्थानीय निकाय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया. इसके साथ ही आईएएस अधिकारी अनुपमा अंजलि को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर एवं डीसीआरआईओ भिवानी के साथ साथ डिस्ट्रिक्ट म्युनिसिपल कमिश्नर भिवानी और चरखी दादरी का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया.
इनको मिली नई जिम्मेदारी
वहीं, एचसीएस अधिकारी समवर्तक सिंह खंगवाल को विशेष सचिव, सचिवालय स्थापना, और अतिरिक्त निदेशक, शहरी स्थानीय निकाय विभाग से विशेष सचिव , सचिवालय स्थापना और विजिलेंस ऑफिसर, हैफेड भेजा गया. एचसीएस अधिकारी महेश कुमार को सीईओ, जिला परिषद रोहतक सीईओ , डीआरडीए, रोहतक के साथ साथ डिप्टी कमिश्नर डीसीआरआईओ, एपीजेड, रोहतक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया. एचसीएस अधिकारी मयंक भारद्वाज को सिटी मजिस्ट्रेट , जींद से ज्वाइंट डायरेक्टर (एडमिन) हेल्थ सेवा भेजा गया. एचसीएस अधिकारी नीरज शर्मा को संयुक्त निदेशक (एडमिन), स्वास्थ्य सेवा से सिटी मजिस्ट्रेट जींद की नई जिम्मेदारी मिली.