भाजपा सरकार घोटालों की सरकार, नौकरियों के नाम पर युवाओं को रही है ठग- अभय चौटाला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1517508

भाजपा सरकार घोटालों की सरकार, नौकरियों के नाम पर युवाओं को रही है ठग- अभय चौटाला

कांग्रेस ने जितनी प्रदेश में नौकरियां दी वह आज तक किसी सरकार ने नहीं दी. भाजपा सरकार घोटालों की सरकार है अगर प्रदेश में किसी ने विकास करवाया तो है केवल कांग्रेस पार्टी है- अभय चौटाला

भाजपा सरकार घोटालों की सरकार, नौकरियों के नाम पर युवाओं को रही है ठग- अभय चौटाला

राकेश भयाना/पानीपतः हरियाणा में नौकरियों पर राजनीति गरमाने लग गई है. हरियाणा में नौकरी देने में सभी पार्टियां अपना अपना श्रय ले रही है तथा इसके साथ एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे है. पिछले 8 सालों में सरकार ने सरकारी आवेदनों की फीस से कमाए 205 करोड़ 69 लाख से ज्यादा रुपये, लेकिन कितनों को मिली नौकरी.

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान ऐलनाबाद से विधायक और इनेलो नेता अभय चौटाला ने यह सवाल उठाया था कि सरकार को पिछले 8 सालों में सरकारी नौकरियों के फार्मो के लिए दिए जाने वाली फीस से कितनी राशि प्राप्त हुई है. उन्होंने अक्टूबर 2014 से लेकर अक्टूबर 2022 तक की जानकारी मांगी थी. इसके जवाब में सरकार की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए.

उनके अनुसार अक्टूबर 2014 से अक्टूबर 2022 तक hssc में भरे गए आवेदनों की फीस से सरकार को 33 करोड़ 75 लाख 42 हजार 71 रुपये प्राप्त हुए. जबकि hpsc में भरे गए आवेदनों से सरकार को 1 अरब 69 करोड़ 93 लाख 92 हजार 990 रुपये प्राप्त हुए. इस तरह सरकार को इस अवधि में कुल 205 करोड़ 69 लाख 35 हजार 61 रुपये की राशि प्राप्त हुई.

ये भी पढ़ेंः 'जल जीवन मिशन' की रिपोर्ट जारी, UP के दो जिलों को मिले 3 स्टार कैटेगरी

इन 8 सालों में अप्रैल 2019 से मार्च 2020 के बीच सरकार को सबसे ज्यादा राशि प्राप्त हुई सरकार को इस अवधि में 41 करोड़ 29 लाख 56 हजार 279 रुपये प्राप्त हुए. सरकार ने सरकारी आवेदनों की फीस से 205 करोड़ 69 लाख रुपये से ज्यादा की राशि जमा पर कांग्रेस पार्टी के सीनियर प्रतिष्ठित तब बजरंग दास ने भाजपा पार्टी पर रोक लगाते कहा कि भाजपा सरकार घोटालों की सरकार है नौकरियों के नाम पर युवाओं को ठगा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जितनी प्रदेश में नौकरियां दी वह आज तक किसी सरकार ने नहीं दी उन्हें कहा कि भाजपा सरकार घोटालों की सरकार है अगर प्रदेश में किसी ने विकास करवाया तो है केवल कांग्रेस पार्टी है. बात दे कि एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2014 से अब तक सरकार ने 1 लाख 993 युवाओं को सरकारी नौकरी दी है, जिसमें से एचएसएससी की ओर से 96 हजार 934 और एचपीएससी की ओर से 4 हजार 59 नौकरियां दी गई. इसके अलावा 41 हजार 217 ऐसी नौकरियां हैं जिनकी भर्ती प्रक्रिया अभी जारी है, जिनमें से 35 हजार 321 भर्तियां एचएसएससी की ओर से की जानी है और 7 हजार 896 भर्तियां एचपीएससी की ओर से की जानी है.

Trending news