Yamunanagar Guest Teachers Protest News: यमुनानगर में गेस्ट टीचर्स का धरना 11वें दिन भी जारी रहा. जहां प्रदेश के कोने-कोने से गेस्ट टीचर्स ने अधिकार रैली निकाली. गेस्ट टीचर्स की यह अधिकार रैली अनाज मंडी से जगाधरी बस स्टैंड तक निकाली गई. जहां पर अध्यापकों ने 4 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया. बाद में उन्हें  मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलाकात करवाने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद गेस्ट टीचर्स ने अपना धरना खत्म किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यमुनानगर में आज प्रदेश के हर जिले से गेस्ट टीचर्स पहुंची, जहां अधिकार रैली निकाली गई. इस रैली को यमुनानगर अनाज मंडी से लेकर जगाधरी बस स्टैंड तक निकाला गया. जहां 4 घंटे तक प्रदेशभर की गेस्ट टीचर्स ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और साथ ही जमकर नारेबाजी की. इसके बाद टीचरों का एक डेलिगेशन जिला उपयुक्त से मिला. जिस पर जिला उपयुक्त ने सोमवार का समय देते हुए गेस्ट टीचरों को आश्वासन दिया कि उनके साथ मुख्यमंत्री की मुलाकात करवा दी जाएगी.


ये भी पढ़ें: Gurugram सेक्टर 37 में फैक्ट्री वर्कर्स के लिए लगा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप


जिला उपयुक्त से मिले इस आश्वासन के बाद गेस्ट टीचर्स ने धरना प्रदर्शन स्थल पर आकर धरना खत्म करते हुए अनाज मंडी पहुंचे, लेकिन अपनी रणनीति के बाद उन्होंने अनाज मंडी से भी अपना धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया और कहा कि सोमवार तक जिला उपयुक्त ने इस बात का आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात करवा दी जाएगी और इसी विश्वास पर वह 11 दिनों से चल रहा अपना धरना प्रदर्शन स्थगित कर रहे हैं.


बता दें कि गेस्ट टीचरों ने शिक्षा मंत्री के आवास तक अपना रोष मार्च निकलना था, लेकिन आज शिक्षा मंत्री यमुनानगर में मौजूद नहीं है. इसलिए इनका रोष मार्च जगाधरी बस स्टैंड तक जा पहुंचा था. जिसके बाद गेस्ट टीचर काफी देर तक बस स्टैंड चौक पर ही बैठे रहे. जिसके बाद उनकी मुलाकात जिला उपयुक्त से हुई और धरना खत्म किया गया. 


Input: KULWANT SINGH