हिसार STF की बड़ी कामयाबी, 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश पर किया काबू
Advertisement

हिसार STF की बड़ी कामयाबी, 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश पर किया काबू

Hisar STF: हिसार STF की टीम ने सुक्खा काहलवां गैंग के मोस्टवांटेड अपराधी संदीप सिहं उर्फ सोनू को एक अवैध पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस के साथ फतेहाबाद से काबू किया है. 

हिसार STF की बड़ी कामयाबी, 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश पर किया काबू

हिसार: हिसार STF की टीम को सुक्खा काहलवां गैंग के मोस्टवांटेड अपराधी संदीप सिहं उर्फ सोनू को पकड़ने में कामयाबी मिली है. SIT निरीक्षक बिजेंद्र सिंह के अनुसार मोस्टवांटेड अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के दौरान अवैध हथियारों के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. 

आरोपी संदीप सिहं उर्फ सोनू निवासी गावं शेखुपुरा, फतेहाबाद को एक अवैध पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस के साथ फतेहाबाद से काबू किया है.  आरोपी के खिलाफ पहले से हरियाणा, राजस्थान, पंजाब में एक दर्जन से अधिक लूटपाट, फिरौती, हत्या के प्रयास सहित कई अपराधिक मामले दर्ज है. आरोपी ने साल 2022 मे फतेहाबाद जिला में एक के बाद एक जानलेवा हमला व फिरौती मांगने के चार अपराधों को अंजाम दिया था, जिसके बाद हरियाणा पुलिस की तरफ से आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

आरोपी संदीप उर्फ सोनू ने पूछताछ के दौरान बताया कि इन वारदातों मे शामिल उसके अन्य साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं. हाल ही में संदीप ने हन्नी इलेक्ट्रॉनिक्स रतिया से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी और रकम लेने के लिए वह हिसार आया था. रकम नहीं देने पर वो हन्नी इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक की हत्या करने के फिराक में था, लेकिन उसके पहले ही STF की टीम ने उस पर काबू पा लिया. 

ये भी पढ़ें- जहांगीरपुरी: गिरफ्तार संदिग्धों ने गला रेतकर हत्या करने के बाद किए तीन टुकड़े, भलस्वा नाले से शव बरामद

 

इन मुकदमो में संदीप वांछित था-
1. मुकदमा न. 91/22 धाराधीन 307, 427, 506, 34 IPC & A. Act थाना सदर रतिया जिला फतेहाबाद 
2. मुकदमा न. 186/22 धाराधीन 307, 323, 324, 506 IPC थाना शहर रतिया जिला फतेहाबाद
3. मुकदमा न. 230/22 धाराधीन 307, 324, 34 IPC & A. Act थाना शहर रतिया जिला फतेहाबाद 
4. मुकदमा न. 334/22 धाराधीन 307, 384, 387, 506 IPC & A. Act थाना शहर रतिया जिला फतेहाबाद                

आरोपी के खिलाफ दर्ज अन्य आपराधिक मामले-
1. 2012 में गैंगस्टर सुक्खा काहलवां गैंग के साथ मिलकर अबोहर, पंजाब में इनोवा कार लूटीच
2. 2012 मे बीकानेर में सुक्खा काहलवां गैंग के साथ मिलकर एक व्यक्ति को गोली मारी.
3. 2012 मे अजीतवाल, पंजाब से सुक्खा काहलवां गैंग के साथ मिलकर एक गाड़ी लूटी. 
4. 2012 मे फतेहाबाद में सुक्खा काहलवां गैंग के साथ मिलकर 4.5 किलोग्राम सोने की लूट.
5. 2014 मे अंबाला से कार लूट.
6. 2014 मे रोहट, पाली राजस्थान से 8 किलोग्राम चांदी की लूट.
7. 2014 मे पीलीबंगा, राजस्थान से 150 ग्राम सोना व 10 किलोग्राम चांदी की लूट.
8. 2014 मे नवाशहर, राजस्थान से ATM लूटने की कोशिश.
9. 2014 मे लुनकसर बीकानेर पेट्रोल पंप से 90 हजार की लूट.
10. 2014 मे महाजन, बीकानेर राजस्थान मे पुलिस के साथ मुठभेड़.
11. 2019 में बीकानेर जेल से बुक चलाने वाले से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी.

Trending news