Anil Vij: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने PM मोदी की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है. साथ ही सनातन परंपरा का भी उल्लेख किया.
Trending Photos
चंडीगढ़: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने PM मोदी के काम की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. साथ ही कहा कि देश को विकसित करने के लिए अभी प्रधानमंत्री को बहुत काम करना है और देश के कोने कोने को विकसित करना है.
ये भी पढ़ें- राजनीतिक दलों की साख का सवाल, Mayor के बाद अब Standing Committee के चुनाव में भी बवाल
गृह मंत्री अनिल विज का ट्वीट
गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'कबर के अंदर से कांग्रेस जनों की आवाज आई तूं भी अंदर आजा मोदी भाई. मोदी ने कहा तुम्हारी कबर तुम्हे ही मुबारक हो मुझे तो अभी बहुत काम है करना.मैंने देश के कोने कोने को है विकसित करना.आखिर तो है इकदिन सबको जाना.परंतु मैं कबर में नही लकड़ो पे जाऊंगा अपनी सनातन परंपरा निभाऊंगा.'
कबर के अंदर से कांग्रेस जनों की आवाज आई तूं भी अंदर आजा मोदी भाई ।
मोदी ने कहा तुम्हारी कबर तुम्हे ही मुबारक हो मुझे तो अभी बहुत काम है करना ।
मैंने देश के कोने कोने को है विकसित करना।
आखिर तो है इकदिन सबको जाना।
परंतु मैं कबर में नही लकड़ो पे जाऊंगा अपनी सनातन परंपरा निभाऊंगा ।— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) February 25, 2023
हमेशा चर्चा में रहते हैं मंत्री विज
गृह मंत्री हमेशा ही अपने बयान और एक्शन को लेकर चर्चा में रहते हैं. जनता दरबार के माध्याम से एक ओर जहां वो प्रदेश की जनता की परेशानियों को दूर करते नजर आते हैं तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टी को भी अलग-अलग मुद्दों पर घेरते रहते हैं. विज द्वारा किया गया ये ट्वीट भी कांग्रेस पर तंज कसने जैसा था. विज ने मजाकिया अंदाज में कांग्रेस को अपनी कब्र की मुबारकबाद दी और कहा कि PM मोदी को अभी देश के लिए बहुत काम करना है. विज ने अपने ट्वीट में सांसारिक प्रक्रिया का भी उल्लेख किया कि इस दुनिया से सबको एक दिन जाना होता है परंतु प्रधानमंत्री सनातन परंपरा का निर्वहन करेंगे.